आजतक 24 न्यूज़ चैनल बॉलीवुड, मनोरंजन ,राजनीती ,ब्यापार खेल ,और नये समाचारों को शामिल करता है! न्यूज़ चैनल की लाइव खबरे एवं ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए बने रहे! t
लोकसभा निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत आमजन को आदर्श आचार संहिता का पालन किये जाने हेतु निर्देशित किया गया

लोकसभा निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत आमजन को आदर्श आचार संहिता का पालन किये जाने हेतु निर्देशित किया गया

 कासगंज,


          लोकसभा निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक कासगंज अपर्णा रजत कौशिक के निर्देशन में लोकसभा चुनाव को भयमुक्त व शान्तिपूर्ण माहौल में सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत थाना सहावर पुलिस द्वारा केन्द्रीय अर्धसैनिक बल के साथ


थाना सहावर क्षेत्रांतर्गत ग्राम बड़ागांव, गुडगुड़ी,परतापुर,इमलिया,मोहनपुर, बसई,सेवनपुर व कस्बा सहावर में फ्लैग मार्च/ एरिया डोमिनेशन किया गया व लोगों से वार्ता कर चुनाव के दौरान आने वाली समस्याओं के बारे में जानकारी की गयी एवं सभी आमजन को आदर्श आचार संहिता का पालन किये जाने हेतु निर्देशित किया गया तथा भयमुक्त होकर मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया एवं असामाजित तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित कर आमजन को सुरक्षा का अहसास कराया । 

क्या बात है , जनपदीय पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही में 19 अपराधी धर दबोचे , जानें कौन अपराधी है कहाँ का ।

क्या बात है , जनपदीय पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही में 19 अपराधी धर दबोचे , जानें कौन अपराधी है कहाँ का ।

जनपद कासगंज


थाना सहावर पुलिस द्वारा  वांछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार ।

       थाना सहावर पुलिस द्वारा वांछित अभियुक्त तेजपाल सिंह पुत्र छत्तर सिंह नि0 ग्राम याकूतगंज थाना सहावर जनपद कासंगज को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है । गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही कर न्यायायिक अभिरक्षा में भेजा गया है । 

     ...................


जनपदीय पुलिस द्वारा 10 वारण्टी अभियुक्तगण को किया गया गिरफ्तार 

         थाना सोरों,कासगंज,ढ़ोलना, सहावर,सुन्नगढ़ी,सिढ़पुरा व सिकन्दरपुर वैश्य पुलिस द्वारा 10 नफर वारण्टी अभि0गण को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है । ये वारण्टी काफी दिन से फरार चल रहे थे ।  न्यायालय उपस्थित नहीं हो रहे थे एवं गिरफ्तारी से बच रहे थे । गिरफ्तार अभियुक्तगण के विरूद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है । 

....................


गिरफ्तार वारण्टी आरोपी –

थाना सोरों-

1. राकेश पुत्र रामदीन निवासी ग्राम रायपुर थाना सोरों जनपद कासगंज ।

2. नन्दकिशोर पुत्र गैंदालाल निवासी नगला खंजी थाना सोरों जनपद कासंगज ।

3. गौरव कुमार पुत्र त्रिमल सिंह निवासी नगला झद्दी थाना सोरो जनपद कासंगज ।


थाना कासगंज–

4. आकाश पुत्र नरेन्द्र नि0 गंगेश्वर कालोनी थाना व जनपद कासगंज ।        

थाना सहावर-

5. सुनीता पत्नी मोहित कुमार नि0 मौ0 भीम नगर कस्बा व थाना सहावर जनपद कासगंज ।         

थाना ढ़ोलना-

6. भूरा उर्फ मटरूमल पुत्र रामप्रकाश नि0 थाना व कस्बा ढ़ोलना जनपद कासगंज ।

थाना सुन्नगढ़ी-

7. शिशुपाल पुत्र हरप्रसाद निवासी ग्राम बस्तर मऊ थाना सुन्नगढ़ी जनपद कासगंज ।

थाना सिढ़पुरा-

8. हरपाल पुत्र नाथूराम नि0 भाऊपुरा थाना सिढ़पुरा जनपद कासगंज ।

9. ब्रहमानन्द पुत्र नत्थू नि0 भाऊपुरा थाना सिढ़पुरा जनपद कासगंज ।

थाना सिकन्दरपुर वैश्य-

10. मटरुलाल पुत्र तेजसिंह निवासी ग्राम सनौड़ी सिंहमन थाना सिकन्दरपुर वैश्य जनपद कासंगज 

..................



थाना सहावर पुलिस द्वारा 03 अभियुक्तगण को किया गया गिरफ्तार, 


थाना सहावर पुलिस द्वारा 03 अभि0गण को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है । जिनके कब्जे से 40 लीटर अवैध कच्ची शराब व 45 क्वार्टर अवैध देशी शराब बरामद की गयी है । गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना सहावर पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अभि0गण के विरूद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही की गयी है । 


गिरफ्तार अभियुक्तगण –

1. असलम पुत्र अनवार नि0 कस्बा मोहनपुर थाना सहावर जनपद कासगंज ।

2. अनिल कुमार पुत्र दरियाव सिंह नि0 मौ0 धीमर कस्बा मोहनपुर थाना सहावर जनपद कासगंज ।

3-शनि पुत्र छोटेलाल निवासी मौ0 गुल्ला कस्वा मोहनपुर थाना सहावर जनपद कासगंज।

......................


 थाना गंजडुण्डवारा पुलिस द्वारा वांछित 04 अभियुक्तगण को किया गया गिरफ्तार ।

        क्षेत्राधिकारी पटियाली  विजय कुमार राना के नेतृत्व में थाना गंजडुण्डवारा पुलिस द्वारा वांछित 04 अभियुक्तगण को थाना गंजडुण्डवारा पुलिस द्वारा गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है । गिरफ्तार अभियुक्तगण के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है । 

     

गिरफ्तार वांछित आरोपी-

1. रत्नेश पुत्र दुलारे सिंह निवासी मौ0 कादरगंज रोड़ कस्बा व थाना गंजडुण्डवारा जनपद कासंगज ।

2. आशीष पुत्र रत्नेश निवासी उपरोक्त ।

3. अंकुश पुत्र रत्नेश निवासी उपरोक्त ।

4. अतुल पुत्र रत्नेश निवासी उपरोक्त ।

........................


 थाना अमांपुर पुलिस द्वारा 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार, 

               थाना अमांपुर पुलिस द्वारा एक अभियुक्त विपिन कुमार पुत्र सत्यपाल सिंह नि0 ग्राम सेवका थाना अमांपुर जनपद कासगंज को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है, जिसके कब्जे से 01 अवैध देशी तमंचा 315 बोर व 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया है। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर अभियुक्त के विरुद्ध मुकद्दमा पंजीकृत कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुये न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है ।

रंजिशन युवक की ईंट से कुचलकर हत्या,छ: लोगों पर मुकदमा दर्ज

रंजिशन युवक की ईंट से कुचलकर हत्या,छ: लोगों पर मुकदमा दर्ज

संकिसा फर्रूखाबाद । रंजिशन युवक की ईंट से कुचल कर हत्या कर शव को कमरे में दफना दिया।पुलिस ने कमरे से शव को बरामद कर पोस्टमार्टम कराया।

बुधवार को जनपद कन्नौज कोतवाली छिबरामऊ क्षेत्र के गांव सबसुखपुर निवासी अंकुश उर्फ बजरंगी शाक्य पुत्र अखलेश शाक्य को गांव का ही कमलेश शाक्य पुत्र सोबरन सिंह शाक्य सराय अगहत में नुमाइश दिखाने के लिए अपने साथ बुला लाया।कमलेश ने बुधवार की रात अंकुश की ईंट से कुचलकर हत्या कर दी।और शव को अपने साथियों की मदद से संकिसा में निर्माणाधीन नगर पंचायत भवन के एक कमरे में फावड़े से गड्ढा खोदकर दफना दिया।इसके बाद कमलेश अपने घर चला गया।

अंकुश के परिजनों ने कमलेश से पूंछा कि  अंकुश कहां है तो उसने कोई संतोष जनक जबाब नहीं दिया।इस पर परिजनों को सक हुआ परिजनों ने छिबरामऊ पुलिस को सूचना दी।पुलिस ने कमलेश से पूछताछ की तो पुलिस को भी कमलेश ने गुमराह कर कहा कि उसने शराब पी ली थी नशा अधिक हो गया उसने सराय में नुमाइश देखी उसके बाद उसे मोहम्मदाबाद छोड़ कर चले आए।पुलिस कमलेश को लेकर सराय पंहुची।पर उसका कोई पता नहीं चला।

इसके बाद कमलेश को मेरापुर पुलिस के सुपुर्द कर दिया।मेरापुर पुलिस ने कडाई से पूंछतांछ की तब उसने बताया कि मैं संकिसा निर्माणाधीन नगर पंचायत भवन संकिसा में लेवरी करता हूँ।अंकुश का शव हम लोगों ने भवन के एक कमरे में छिपा दिया।मेरापुर थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह ने सदर तहसीलदार सनी कनौजिया की मौजूदगी में सफाई कर्मचारियों की मदद से कमरे में गड्ढे से शव बरामद कर लिया।और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया अपर पुलिस अधीक्षक संजय सिंह,कायमगंज सीओ सतेंद्र सिंह ने मौके पर पंहुचकर जांच पड़ताल की।फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य इकत्रित किए।

मेरापुर पुलिस ने थाना नबाबगंज क्षेत्र के गांव वीरपुरनादी निवासी सुधीर,आशीष,कमलेश उर्फ भूरे,धीरज उर्फ टिंकू,श्याम सिंह तथा जनपद कन्नौज थाना छिबरामऊ के गांव सबसुखपुर निवासी कमलेश शाक्य के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया।

मेरापुर थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया गया है छ:लोगों के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

पुलिस अधीक्षक कासगंज अपर्णा रजत कौशिक के निर्देशन में थाना ढोलना पुलिस ने केन्द्रीय अर्धसैनिक बल के साथ कई गांवों में किया फ्लेग मार्च।

पुलिस अधीक्षक कासगंज अपर्णा रजत कौशिक के निर्देशन में थाना ढोलना पुलिस ने केन्द्रीय अर्धसैनिक बल के साथ कई गांवों में किया फ्लेग मार्च।

 जनपद कासगंज


      लोकसभा चुनाव-2024 के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक कासगंज अपर्णा रजत कौशिक के निर्देशन में थाना ढोलना पुलिस द्वारा केन्द्रीय अर्धसैनिक बल के साथ थाना ढोलना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम बिरसुआ, भामौ, किनावा, छिछौरा आदि में फ्लैग मार्च किया गया तथा


जनता के लोगों से वार्ता की गयी एवं शान्ति पूर्वक मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया तथा लोगों को सुरक्षा एवं शान्ति का अहसास कराया गया और मतदान के दौरान होने वाली समस्याओं की भी जानकारी की गयी एवं सभी को आदर्श आचार संहिता का पालन किये जाने हेतु निर्देशित किया गया ।  


जुआरी व बाइक चोर चढ़े पुलिस के हत्थे ।

जुआरी व बाइक चोर चढ़े पुलिस के हत्थे ।

जनपद कासगंज,

कासगंज पुलिस की कार्यवाही जारी, अवैध जुआ में 03 जुआरियों को किया गया गिरफ्तार, कब्जे से नकद 1240 रूपये एवं 52 ताश पत्ते बरामद ।

जनपद कासगंज पुलिस द्वारा 03 जुआरियों   1.पूरन सिंह पुत्र लटूरी सिंह निवासी ग्राम मौहम्मदपुर थाना ढोलना जिला कासंगज ,2.देवेन्द्र कुमार पुत्र भागीरथ निवासी ग्राम मौहम्मदपुर थाना ढोलना जिला कासंगज , 3.रनवीर सिंह पुत्र डालचन्द निवासी ग्राम मौहम्मदपुर थाना ढोलना जिला कासंगज  को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है । गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से  1240 रुपये नकद एवं 52  ताश पत्ते बरामद किये गये है । अभि0गण की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के आधार पर सम्बन्धित थाने पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की गयी है ।

........................



थाना सोरों पुलिस द्वारा मोटर साइकिल चोरी के अभियुक्त को मय चोरी की मोटर साइकिल सहित किया गया गिरफ्तार, मोटर साइकिल बरामद ।

 थाना सोरों से चोरी की गयी मोटर साइकिल से सम्बन्धित अभियुक्त  अजीत पुत्र प्रमोद चौहान निवासी ग्राम नमैनी थाना को0 कासगंज को  गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है एवं चोरी गयी मोटर साइकिल नं0 UP87 AT-8514 (स्पेलेण्डर) को बरामद किया गया है । मोटर साइकिल चोरी के सम्बन्ध में मुकद्दमा   पंजीकृत था । गिरफ्तारी एवं बरामदगी के आधार पर अभियोग में धारा 411 की वृद्धि करते हुए अभियुक्त के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है । 



झूठी अफवाह फैलाने वालों के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही की जायेगी ।

झूठी अफवाह फैलाने वालों के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही की जायेगी ।

 जनपद-कासगंज

              पुलिस अधीक्षक कासंगज अपर्णा रजत कौशिक के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज राजेश भारती के नेतृत्व में जनपद के सभी क्षेत्राधिकारी/थाना प्रभारीगण द्वारा आगामी त्यौहार होली,रमजान,ईद व अंबेडकर जयंती के दृष्टिगत


जनपद के थानों पर गणमान्य/प्रतिष्ठित व्यक्तियों के साथ शान्ति समिति की गोष्ठी की गयी, गोष्ठी में उपस्थित सभी प्रतिष्ठित व्यक्तियों से आपसी भाईचारे के साथ त्योहारों को मनाने व पुलिस का सहयोग करने की अपील की गयी तथा यह भी स्पष्ट किया गया कि पुलिस सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर सतर्क दृष्टि बनाये हुये है किसी भी तरह की झूठी अफवाह फैलाने वालों के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही की जायेगी । 


चुनाव से सम्बन्धित बिन्दुवार तैयारियों की DM ,SP व अन्य अधिकारियों के साथ समीक्षा की गयी।

चुनाव से सम्बन्धित बिन्दुवार तैयारियों की DM ,SP व अन्य अधिकारियों के साथ समीक्षा की गयी।

 जनपद कासगंज ,


        जिलाधिकारी कासगंज सुधा वर्मा व पुलिस अधीक्षक कासगंज अपर्णा रजत कौशिक द्वारा कलैक्ट्रट स्थित रद्राक्ष सभागार में आगामी आम लोकसभा चुनाव -2024 के दृष्टिगत निवार्चन से सम्बन्धित तैयारियो के सम्बन्ध में सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ गोष्ठी की गयी


,गोष्ठी में चुनाव से सम्बन्धित बिन्दुवार तैयारियों की समीक्षा की गयी एवं भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदान पूर्व तैयारियों को अन्तिम रुप दिये जाने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया ।

संकिसा। मेरापुर थाना क्षेत्र के गांव नौली निवासी वृद्ध दुशासन सिंह पुत्र बदन सिंह के किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए।घायल दुशासन सिंह को उपचार हेतु सीएचसी नवाबगंज ले जाया गया। जहां उनकी उपचार के दौरान मौत हो गई।जिससे परिवार में कोहराम मच गया।

जानकारी के अनुसार मृतक दुशासन सिंह अर्राहापडपुर अपनी रिस्तेदारी में गये थे वहां से वापस घर लौट रहे थे कि तभी अचरा-सराय मार्ग मेरापुर थाना क्षेत्र के गांव गनेशपुर चौराहा के पास किसी अज्ञात वाहन चालक ने लापरवाही व तेजी से चलाते हुए उनके जोरदार टक्कर मार दी जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गए।घायल अवस्था में उपचार हेतु उन्हें सीएचसी नवाबगंज ले जाया गया जहां उनकी उपचार के दौरान मौत हो गई।घटना के बाद से परिजनों का रो रो कर बुराहाल हो गया।

दारोगा सुबोध कुमार यादव ने शव का पंचनामा भरकर मोर्चरी भेज दिया।


मतदान केंद्रो का निरीक्षण कर पायी गयी कमियों को समय से पूर्ण करने हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये

मतदान केंद्रो का निरीक्षण कर पायी गयी कमियों को समय से पूर्ण करने हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये

 जनपद कासगंज ,


 पुलिस अधीक्षक कासगंज अपर्णा रजत कौशिक के निर्देशन में आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों के दृष्टिगत अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज, अपर जिला मजिस्ट्रेट कासगंज व क्षेत्राधिकारी सहावर एवं उप जिला मजिस्ट्रेट सहावर व उप जिला मजिस्ट्रेट पटियाली द्वारा


उ0प्रा0 विद्यालय ग्राम कनोई, सेवनपुर, हसनपुर, चौडियाई, नगला चन्दन आदि मतदान केंद्रो का निरीक्षण किया गया तथा निरीक्षण के दौरान पायी गयी कमियों को समय से पूर्ण करने हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये ।

संवेदनशील स्थानों पर पुलिस द्वारा फ्लैग मार्च किया गया ,स्थानीय लोगों से वार्ता कर चुनाव के सम्बन्ध में समस्याओं की जानकारी की गयी

संवेदनशील स्थानों पर पुलिस द्वारा फ्लैग मार्च किया गया ,स्थानीय लोगों से वार्ता कर चुनाव के सम्बन्ध में समस्याओं की जानकारी की गयी

 जनपद कासगंज


      पुलिस अधीक्षक कासगंज अपर्णा रजत कौशिक के निर्देशन में आगामी लोकसभा चुनाव-2024 के दृष्टिगत क्षेत्राधिकारी नगर  अजीत चौहान, एसडीएम सदर, कासगंज व असिस्टेन्ट कमाण्डेन्ट भारत तिब्बत सीमा पुलिस मय स्थानीय पुलिस सहित थाना क्षेत्र ढोलना के


कस्बा बिलराम, कस्बा ढोलना एवं ग्राम महेवा खुर्द, गढी पचगई, गढ़ी हरनाठेर, घिनौना, किनावा, भामो, हरसोली जंगल एवं अथैया में संवेदनशील स्थानों पर फ्लैग मार्च किया गया । लोगों को सुरक्षा एवं शान्ति का अहसास कराया गया तथा स्थानीय लोगों से वार्ता कर चुनाव के सम्बन्ध में समस्याओं की जानकारी की गयी । 

एक जिला बदर अपराधी को थाना ढोलना पुलिस ने व एक तमंचा धारी को सिढ़पुरा पुलिस ने लिया शकंजे में।

एक जिला बदर अपराधी को थाना ढोलना पुलिस ने व एक तमंचा धारी को सिढ़पुरा पुलिस ने लिया शकंजे में।

जनपद कासगंज,


थाना ढोलना पुलिस द्वारा जिलाबदर एवं वारंटी  अपराधी को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल ।

          थाना ढोलना पुलिस द्वारा वारंटी अभियुक्त डिसू उर्फ कैप्टन उर्फ हैरिस पुत्र कप्तान सिह निवासी ग्राम फिरोजपुर थाना ढोलना जनपद कासगंज को गिरफ्तार किया गया है, जिसके  न्यायालय कासंगज से बिना जमानती वारंट जारी थे तथा फरार चल रहा था एवं आरोपी को जिला मजिस्ट्रेट कासगंज के द्वारा दिनांक 08.12.2023 को 06 माह के लिये जिलाबदर घोषित किया गया था जिला बदर की अवधि में जनपद में मौजूद होना पाया गया है आरोपी के विरुद्ध मुकद्दमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही करते हुये न्यायायिक अभिरक्षा में भेजा गया है एवं न्यायालय से जारी एनबीडब्लू की भी तामील की गयी है ।

..............….........



 थाना सिढ़पुरा पुलिस ने 01 अपराधी को किया गिरफ्तार,


  थाना सिढ़पुरा पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान आरोपी राकेश पुत्र राजाराम निवासी ग्राम जलीलपुर कुठेरा थाना सिढ़पुरा जनपद कासगंज को  01 अवैध तमंचा 315 बोर व 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर सहित गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है । गिरफ्तार आरोपी के विरुद्द थाना सिढ़पुरा पर मुकद्दमा पंजीकृत किया गया है । गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है । 


शिव भक्त कावड़ियों को DM व SP ने  जलपान कराया

शिव भक्त कावड़ियों को DM व SP ने जलपान कराया

 जनपद कासगंज

            दिनांक 07.03.2024 को शिवरात्रि पर्व के दृष्टिगत जिलाधिकारी कासगंज  सुधा वर्मा व पुलिस अधीक्षक कासगंज  अपर्णा रजत कौशिक द्वारा सोरों-कासगंज रोड पर प्रशासन द्वारा लगाये गये कावड़ सेवा शिविर के माध्यम से


शिव भक्त कावड़ियों को जलपान कराया गया एवं उन्हें दूध, फल, बिस्कुट आदि वितरण किये गये । इस दौरान कावड़ियों का कुशलक्षेम भी जाना गया । 

पुलिस अधीक्षक द्वारा सोरों व लहरा गंगा घाट से आने-जाने वाले काँवड़ यात्रा मार्ग का निरीक्षण किया गया

पुलिस अधीक्षक द्वारा सोरों व लहरा गंगा घाट से आने-जाने वाले काँवड़ यात्रा मार्ग का निरीक्षण किया गया

 जनपद कासगंज

महाशिवरात्रि का त्यौहार आने वाला है शिवजी के भक्त दूर दूर से गंगा घाट पर कावड़ लेने आ रहे हैं इसी आगामी महाशिवरात्रि पर्व के दृष्टिगत अपर पुलिस अधीक्षक जनपद कासगंज द्वारा कस्बा सोरों व लहरा गंगा घाट से आने-जाने वाले काँवड़ यात्रा मार्ग का निरीक्षण किया गया


एवं श्रृद्धालुओं को किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हों इसके दृष्टिगत यात्रा मार्ग में यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये ।

सोरों , कासगंज , गंजडुण्डवारा थाना पुलिस की कार्यवाही, कई अपराधी पकड़े।

सोरों , कासगंज , गंजडुण्डवारा थाना पुलिस की कार्यवाही, कई अपराधी पकड़े।

थाना गंजडुण्डवारा पुलिस द्वारा 01 वारण्टी अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार ।


पुलिस अधीक्षक कासगंज अपर्णा रजत कौशिक के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज राजेश भारती के पर्यवेक्षण में जनपद में वांछित/वारण्टी अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी पटियाली विजय कुमार राना के नेतृत्व में थाना गंजडुण्डवारा पुलिस द्वारा  01 वारण्टी अभियुक्त नरेश पुत्र महेन्द्र सिंह निवासी ग्राम नगला मोती थाना गंजडुण्डवारा जनपद कासगंज को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है, जो काफी दिन से फरार चल रहा था । न्यायालय उपस्थित नहीं हो रहा था एवं गिरफ्तारी से बच रहा था । गिरफ्तार अभियुक्त को नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया । 

........................


जनपदीय पुलिस द्वारा 04 वारण्टी अभियुक्तगण को किया गया गिरफ्तार


         जनपद के थाना कासगंज व थाना सोरों पुलिस द्वारा 04 नफर वारण्टी अभियुक्तगण को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की  है यह सभी वारण्टी काफी दिन से फरार चल रहे थे न्यायालय उपस्थित नहीं हो रहे थे एवं गिरफ्तारी से बच रहे थे । गिरफ्तार अभियुक्तगण के विरूद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है । 




गिरफ्तार वारण्टी,

थाना कासगंज –

1. केतपाल पुत्र सीताराम निवासी गंगेश्वर कॉलोनी थाना व जिला कासगंज 

2. शंकर पुत्र सीताराम निवासी गंगेश्वर कॉलोनी थाना व जिला कासगंज 

3. अनिल कुमार पुत्र महाराज सिंह निवासी मामूरगंज थाना व जिला कासगंज ।


थाना सोरों –

• मोहनलाल पुत्र बाबूराम निवासी होडलपुर थाना सोरों जनपद कासगंज 

दहेज हत्यारोपी व अन्य अपराधी कई थानों में गिरफ्तार।

दहेज हत्यारोपी व अन्य अपराधी कई थानों में गिरफ्तार।

थाना सिढ़पुरा पुलिस द्वारा दहेज हत्या में वांछित 02 अभियुक्तगण को 24 घण्टे के अंदर किया गया गिरफ्तार 

               पुलिस अधीक्षक कासगंज अपर्णा रजत कौशिक के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज राजेश कुमार के पर्यवेक्षण में जनपद में वांछित अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी पटियाली विजय कुमार राना के नेतृत्व में थाना सिढ़पुरा पुलिस द्वारा  वांछित 02 अभियुक्तगण 1. महेश पुत्र शिव सिंह नि0 ग्राम कलानी थाना सिढ़पुरा जनपद कासगंज 2. शकुन्तला देवी उर्फ नीरज देवी पत्नी महेश सिंह निवासी ग्राम कलानी थाना सिढ़पुरा जनपद कासगंज को 24 घण्टे में गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गयी । गिरफ्तार अभियुक्तगण के विरूद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया । 

........................



थाना कासगंज पुलिस द्वारा 01 वाछिंत अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

          थाना कासंगज पुलिस द्वारा वांछित अभियुक्त मोहित पुत्र सोरन सिहं निवासी नगला भट्टा थाना व जनपद कासगंज को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गयी । गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया । 

..........................


थाना सिढ़पुरा पुलिस द्वारा 06 वारण्टी अभियुक्तगण को किया गया गिरफ्तार ।


 थाना सिढ़पुरा पुलिस द्वारा 06 वारण्टी अभियुक्तगण कमल सिंह पुत्र बाबू राम निवासी मौ0 पन्त नगर कस्बा व थाना सिढ़पुरा जनपद कासगंज , नकुल पुत्र भूरे सिंह नि0 ग्राम नौरी थाना सिढ़पुरा जनपद कासगंज , सौरभ पुत्र भूरे सिंह नि0 उपरोक्त , हरिओम पुत्र भूरे सिंह नि0 उपरोक्त , राजवीर पुत्र वासुदेव निवासी नगला कन्हई थाना सिढ़पुरा जनपद कासगंज , सोवरन पुत्र पातीराम निवासी शेरगढ़ पिलखुनी थाना सिढ़पुरा जनपद कासगंज को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गयी । गिरफ्तार अभियुक्तगण के विरूद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया । 

......................


थाना सोरों पुलिस द्वारा 02 अभियुक्तगण को किया गया गिरफ्तार, कब्जे से 10 लीटर अवैध शराब बरामद ।


थाना सोरों पुलिस द्वारा 02 अभियुक्तगण राजेश कश्यप पुत्र शंकरलाल नि0 मानपुर नगरिया थाना सोरों जनपद कासगंज , मानसिंह कश्यप पुत्र रामवीर नि0 उपरोक्त को 10 लीटर अवैध शराब के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की । गिरफ्तार अभियुक्तगण के विरूद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही की गयी । 

5 अपराधियों को अमांपुर पुलिस ने लिया शकंजे में ।

5 अपराधियों को अमांपुर पुलिस ने लिया शकंजे में ।

जनपद कासगंज,


थाना अमांपुर पुलिस द्वारा 05 वारण्टी अभियुक्तगण को किया गया गिरफ्तार ।


            पुलिस अधीक्षक कासगंज अपर्णा रजत कौशिक के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज राजेश भारती के पर्यवेक्षण में जनपद में वारण्टी अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी सहावर शाहिदा नसरीन के नेतृत्व में थाना अमांपुर पुलिस द्वारा 05 वारण्टी अभियुक्तगण  नूर नवी पुत्र स्व0 अलीहसन नि0 मौ0 जवाहर नगर कस्बा व थाना अमांपुर जनपद कासगंज , राजीव कुमार उर्फ छोटे पुत्र अशोक कुमार नि0 ग्राम लच्छिमपुर थाना अमांपुर जनपद कासगंज , जगदीश पुत्र होरीलाल नि0 ग्राम अल्लीपुर थाना अमांपुर जनपद कासगंज , गोविन्द सिंह पुत्र शिवचरन सिंह नि0 ग्राम नगला संतरी थाना अमांपुर जनपद कासगंज , कालीचरन पुत्र कप्तान सिंह नि0 ग्राम नगला संतरी थाना अमांपुर जनपद कासगंज ।  को गिरफ्तार गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गयी । गिरफ्तार अभियुक्तगण के विरूद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया । 


*गिरफ्तार अभियुक्तगण-*

प्राचार्य द्वारा सम्मानित आकांक्षा मिश्रा ने किया काॅलेज टाॅप।

प्राचार्य द्वारा सम्मानित आकांक्षा मिश्रा ने किया काॅलेज टाॅप।

 


एक उल्लेखनीय उपलब्धि में, गांधी फैज ए कॉलेज में सामाजिक कार्य स्नाकोत्तर (एम०एस०डब्लू) की छात्रा आकांक्षा शुक्ला ने अपने पाठ्यक्रम में सर्वाधिक अंक प्राप्त करके काॅलेज मे प्रथम स्थान प्राप्त किया है। कॉलेज के प्राचार्य डॉ मोहम्मद तारिक ने आकांक्षा मिश्रा को अपनी हार्दिक बधाई दी और उन्हें अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन की मान्यता में एक प्रमाण पत्र प्रदान करके सम्मानित किया।







आकांक्षा शुक्ला  जिले के एक समर्पित छात्र नेता रजत मिश्रा की पत्नी है जिन्होंने आकांक्षा की इस उपलब्धि की सराहना करते हुए कॉलेज की प्रतिष्ठा के उत्थान में उनके योगदान के लिए प्रशंसा की।



आकांक्षा शुक्ला की उल्लेखनीय उपलब्धि न केवल उनके समर्पण और शैक्षणिक कौशल को दर्शाती है, बल्कि कॉलेज और उनके परिवार के लिए गर्व भी कराती है। आकांक्षा ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने शिक्षकों, काॅलेज एंव अपने परिवार को दिया। और काफी लोगों ने बधाई दी

जिलाधिकारी/पुलिस अधीक्षक कासगंज द्वारा मंडी समिति कासगंज पहुंचकर आगामी लोकसभा चुनाव - 2024 सम्बन्धी व्यवस्थाओं का लिया गया जायजा एवं चुनाव कार्यालय पहुंच कर स्ट्रांग रूम व सीसीटीवी कैमरा आदि अन्य व्यवस्थाओं को चैक कर संबंधित को दिए आवश्यक दिशा निर्देश।

जिलाधिकारी/पुलिस अधीक्षक कासगंज द्वारा मंडी समिति कासगंज पहुंचकर आगामी लोकसभा चुनाव - 2024 सम्बन्धी व्यवस्थाओं का लिया गया जायजा एवं चुनाव कार्यालय पहुंच कर स्ट्रांग रूम व सीसीटीवी कैमरा आदि अन्य व्यवस्थाओं को चैक कर संबंधित को दिए आवश्यक दिशा निर्देश।

 जनपद कासगंज

  जिलाधिकारी  सुधा वर्मा व पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक द्वारा मंडी समिति कासगंज पहुंच कर आगामी लोकसभा चुनाव - 2024 के दृष्टिगत चुनाव से पूर्व तैयारिओ का जायजा लिया ।


स्ट्रांग रूम, डिस्पैच सेंटर, कलेक्शन सेंटर और वाहन पार्किंग स्थल, पोलिंग पार्टियां के रवाना होने के स्थल आदि का सघन निरीक्षण किया गया व चुनाव के समय पर किए जाने वाली आवश्यक बैरिकेटिंग, पोलिंग पार्टियां के वापसी पर EVM जमा किए जाने की समस्त व्यवस्थाओं का गहन निरीक्षण किया गया ।

यातायात व्यवस्था आदि को समय पर दुरुस्त किए जाने एवं उक्त परिसर में सीसीटीवी कैमरा लगाए जाने हेतु संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए । 


पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने भ्रष्टाचार करने व लापरवाही बरतने वाले पुलिस कर्मियों के विरुद्ध की कड़ी कार्रवाई

पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने भ्रष्टाचार करने व लापरवाही बरतने वाले पुलिस कर्मियों के विरुद्ध की कड़ी कार्रवाई

 फर्रुखाबाद। पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने भ्रष्टाचार करने व लापरवाही बरतने वाले पुलिस कर्मियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की है। श्री कुमार ने 23 दीवान सिपाही व ड्राइवरों को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया है।

तेजवीर सिंह व सिपाही हिमांशु कोतवाली फतेहगढ़ का सिपाही आर्य चौधरी व ड्राइवर रामसेवक, थाना मऊ दरवाजा का दीवान ललित कुमार, सिपाही पंकज कुमार, भूपेंद्र सिंह व योगेशबाबू शामिल है।

थाना कादरीगेट के दीवान सत्येंद्र कुमार व सिपाही अनिल कुमार थाना कमालगंज का दीवान शिव प्रताप सिपाही विश्वेन्द्र प्रपात सिंह, सिपाही देवेंद्र, सिपाही अमरदीप कुमार व चालक नगेंद्र सिंह कोतवाली मोहम्मदाबाद का सिपाही रोहित कसाना, शोभित चौहान व सौरभ  थाना नवाबगंज के चालक सुरेश चंद पर गाज गिरी है।

थाना राजेपुर के दीवान चंद्रशेखर राजपूत सिपाही अंकुर कुमार थाना शमशाबाद का सिपाही मूर सलीम अहमद व ड्राइवर सूरज सिंह शामिल है। लियोन हाजिर किए गए कर्मचारियों में सर्वाधिक पांच थाना कमालगंज व चार थाना मऊदरवाजा के कर्मचारी हैं।

  सभी कर्मचारियों के विरुद्ध अवैध रूप से लकड़ी कटवाने खनन करवाने के साथ ही क्षेत्र में अवैध वसूली करने की शिकायतें की गई थी। थाना अध्यक्ष इंस्पेक्टर राजेश राय के विरुद्ध शिकायतों की कन्नौज के अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा जांच की जा रही है।

बड़ी संख्या में कर्मचारियों के लाइन हाजिर होने पर दागी पुलिस कर्मचारियों में भय व्याप्त हो गया है।

थाना अमांपुर पुलिस द्वारा एक अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार, कब्जे से 15 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद ।

थाना अमांपुर पुलिस द्वारा एक अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार, कब्जे से 15 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद ।

कासगंज,

          पुलिस अधीक्षक कासगज अपर्णा रजत कौशिक के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज राजेश कुमार भारतीय के पर्यवेक्षण में जनपद में अवैध शराब के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी सहावर शाहिदा नसरीन के नेतृत्व में थाना अमांपुर पुलिस द्वारा 


एक अभियुक्त मौहरपाल पुत्र प्रेमपाल नि0 ग्राम महदवा थाना अमांपुर जनपद कासगंज को 15 लीटर अवैध देशी शराब के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है । अभियुक्त की गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना अमांपुर पर मुकद्दमा पंजीकृत कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की गई ।


साइबर क्राइम, झूठे मुकदमों को दर्ज न करना व महिला सुरक्षा सम्बन्धी  अधिकारों के बारे में बताकर जागरूक किया गया ।

साइबर क्राइम, झूठे मुकदमों को दर्ज न करना व महिला सुरक्षा सम्बन्धी अधिकारों के बारे में बताकर जागरूक किया गया ।

 जनपद कासगंज


अपर पुलिस महानिदेशक आगरा, जोन आगरा द्वारा यूनिसेफ के सहयोग से समाज में महिलाओं व बच्चियों की सुरक्षा तथा सम्मान के लिये वैचारिक व व्यावहारिक परिवर्तन के लिये आगरा जोन स्तर पर एक प्रोग्राम ‘ऑपरेशन जागृति’ अभियान चलाया जा रहा है ।


इसी क्रम में  पुलिस अधीक्षक कासगंज अपर्णा रजत कौशिक के निर्देशन में थाना अमांपुर पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम सरसई नुरू में महिलाओं व बालिकाओं को घरेलू हिंसा, साइबर क्राइम, झूठे मुकदमों को दर्ज न करना व महिला सुरक्षा सम्बन्धी अन्य हेल्पलाइन नंबरों 112, 1076, 1090, 1930, 1098, 102, 108 आदि के बारे में जानकारी देकर एवं उनको उनके अधिकारों के बारे में बताकर जागरूक किया गया ।  


अवैध संचालित शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़, मौके से दो अभियुक्त गिरफ्तार

अवैध संचालित शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़, मौके से दो अभियुक्त गिरफ्तार

जनपद कासगंज

               पुलिस अधीक्षक कासगंज अपर्णा रजत कौशिक द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियन्त्रण हेतु जनपद में अवैध शस्त्रों की तस्करी एवं निर्माण के सम्बन्ध में चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी पटियाली विजय कुमार राना के नेतृत्व में थाना पटियाली एवं एसओजी सर्विलांस की संयुक्त टीम के द्वारा किये जा रहे लगातार प्रयासों के क्रम में थाना पटियाली क्षेत्र के कस्बा भरगैन के जंगल में संचालित अवैध शस्त्र फैक्ट्री सहित दो अभियुक्तगण 1. तोताराम पुत्र दुर्विजय 2. रोहित पुत्र जयनन्द नि0गण ग्राम सिरसा थाना कम्पिल जनपद फर्रूखाबाद को मौके से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।


जिनके कब्जे से संचालित अवैध शस्त्र फैक्ट्री उपकरण सहित-- पांच तमंचे देशी 315 बोर, एक तमंचा अधबना, एक अदद बन्दूक देशी 12 बोर, 04 कारतूस जिन्दा 7.62 mm, एक कारतूस जिन्दा 5.62 mm एवं शस्त्र बनाने के भारी मात्रा में उपकरण बरामद हुए है कार्यवाही के दौरान मौके से दो अभियुक्तगण घने जंगल व झूंड-सरपत का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे है । जिनकी तलाश की जा रही है । गिरफ्तार अभियुक्तगण तोताराम व रोहित नि0गण उपरोक्त थाना कम्पिल जनपद फर्रूखाबाद से अवैध शस्त्र फैक्ट्री के वांछित चल रहे थे जिनके विरूद्ध न्यायालय से गिरफ्तारी वारण्ट जारी है तथा दोनों अभियुक्तगण थाना कम्पिल के हिस्ट्रीशीटर अपराधी है । गिरफ्तारी एवं बरामदगी के आधार पर थाना पटियाली पर मुकद्दमा पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार अभि0गण को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है । 

आम आदमी पार्टी का मेयर सुप्रीम कोर्ट द्वारा घोषित होने की खुशी में आप पार्टी की तरफ से सबको निमंत्रण

आम आदमी पार्टी का मेयर सुप्रीम कोर्ट द्वारा घोषित होने की खुशी में आप पार्टी की तरफ से सबको निमंत्रण

आम आदमी पार्टी का मेयर सुप्रीम कोर्ट द्वारा घोषित किया गया है। यह ख़ुशी सिर्फ़ मेयर बनने की ही नहीं बल्कि प्रभु राम ने फिर से दिखाया कैसे बुराई पर अच्छाई की जीत होती है। भाई कुलदीप के मेयर व आम आदमी पार्टी की ऐतेहासिक जीत के उपलक्ष्य पर आज वार्ड 22 में लड्ड्डू बाँट कर सबके साथ ख़ुशी मनाई जाएगी।


समय 4 बजे 32D मार्केट।

आप सभी आमंत्रित हैं

अंजू कटयाल काउंसलर वार्ड नंबर 22 

एम.सी. चंडीगढ़ और सारी आप टीम वार्ड 22 सह प्रभारी एस.एस . अहलूवालिया जी, अमित जैन, प्रेमलता, सोनिया मलिक, सरबजीत कौर सैनी, इकबाल सिंह, गीता रानी, पूजा, रजनीश चंद्र, सुनील सेहरा, विशाल गुप्ता, बावा जी, कृष्ण कुमार और सभी सदस्य .…....


जितेंद्र कुमार ब्यूरो चीफ चंडीगढ़

नाबालिग के साथ छेड़छाड़ करने वाले सहित कई अपराधी पकड़े गए , देखें खबर।

नाबालिग के साथ छेड़छाड़ करने वाले सहित कई अपराधी पकड़े गए , देखें खबर।

कासगंज,



 थाना पटियाली व थाना ढोलना  पुलिस द्वारा 02 वारंटी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष किया गया पेश 

     


    पुलिस अधीक्षक कासगंज अपर्णा रजत कौशिक के निर्देशन में थाना पटियाली व ढोलना पुलिस द्वारा कुल 02 वारण्टी आरोपियों  सुरेन्द्र उर्फ सुधीर उर्फ राजू पुत्र रामसिंह नि0 हथौड़ावन थाना पटियाली जनपद कासगंज व सोनपाल पुत्र भूप सिंह नि0 मौ0 पीरजादा थाना ढोलना जनपद कासगंज को गिरफ्तार किया गया है, जो काफी दिन से फरार चल रहे थे एवं गिरफ्तारी से बच रहे थे । गिरफ्तार वारण्टी आरोपियों के विरूद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही की गयी । 

........................


थाना कासगंज पुलिस द्वारा 01 वारण्टी अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार ।


 थाना कासगंज पुलिस द्वारा 01 वारण्टी अभि0 अंडू उर्फ महबूब पुत्र पटवारी निवासी नदरई थाना व जिला कासगंज को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गयी ।  गिरफ्तार वारंटी अभियुक्त के विरूद्ध नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही कर न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया । 

 ...........................


थाना सिढ़पुरा पुलिस द्वारा नाबालिग के साथ छेड़छाड़ के आरोपी को पुलिस ने 24 घण्टे में किया गिरफ्तार ।


 पुलिस अधीक्षक कासगंज अपर्णा रजत कौशिक के कुशल निर्देशन में जनपद में महिला एवं बालिकाओं के विरूद्ध होने वाले छेड़छाड़ के अपराधों को चुनौतीपूर्ण लेते हुए थाना सिढ़पुरा पर पंजीकृत अभियोग में शीघ्र आवश्यक विधिक कार्यवाही किये जाने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया था निर्देश के क्रम में थाना प्रभारी सिढ़पुरा के द्वारा मुकदमा आरोपी से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त भोला उर्फ शिवम पुत्र माधव सिंह निवासी मौहल्ला इन्द्रपुरी थाना सिढ़पुरा जनपद कासगंज को  24 घण्टे के अंदर गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है । गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध  नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया ।

....................


 थाना गंजडुण्डवारा पुलिस द्वारा चोरी के अभियोगो का किया गया सफल अनावरण, दो अभियुक्तो को किया गिरफ्तार, कब्जे से चोरी की एक जोडी कुण्डल पीली धातु, एक मोबाइल फोन की पेड़ , आधार कार्ड एवं 10,800/- रूपये नगद  व 01 अवैध तमंचा 315 बोर व 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद ।


*घटनाक्रम-* कृपया अवगत कराना है कि दिनांक 20.02.2024 को थाना गंजडुण्डवारा पर पंजीकृत मु0अ0सं0 38/2024 धारा 379 भादवि0 बनाम अज्ञात एवं थाना सिढ़पुरा पर दिनांक 18.02.2024 को पंजीकृत मु0अ0सं0 33/2024 धारा 379 भादवि0 बनाम अज्ञात जोकि महिलाओं के बैग से नगदी, आभूषण एवं जरुरी कागजात आधार कार्ड आदि चोरी कर लिये जाने विषयक पंजीकृत किये गये । दोनों अभियोगों में अपराध का तरीका एक ही प्रकार का होना वादी मुकदमा द्वारा दर्ज कराया गया । पंजीकृत अभियोगो की विवेचना प्रारम्भ की गई ।


*कार्यवाही-* पुलिस अधीक्षक कासगंज अपर्णा रजत कौशिक द्वारा उक्त चोरी की घटनाओं को गम्भीरता से लेते हुये क्षेत्राधिकारी पटियाली  विजय कुमार राना के नेतृत्व में घटना के अनावरण हेतु स्थानीय पुलिस की टीम का गठन किया गया एवं घटनाओं के अनावरण हेतु दिशा-निर्देश निर्गत किये गये । गठित टीम द्वारा किये गये निरन्तर प्रयासो के क्रम में दिनांक 23.02.2024 को 02 अभियुक्तगण 1. फैज मुहम्मद पुत्र नूर मुहम्मद 2. लाल मुहम्मद पुत्र लाल खां निवासीगण ग्राम सखानू थाना अलापुर जनपद बदायूं को गिरफ्तार किया गया । जिनके कब्जे से चोरी किया गया माल एक जोडी कुण्डल पीली धातु, एक मोबाइल फोन, आधार कार्ड एवं 10,800/- रूपये नगद व एक अवैध तंमचा 315 बोर व 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया है । उक्त चोरी की घटनाओं का सफल अनावरण किया गया है । गिरफ्तार अभियुक्तगण ई-रिक्शाओं में बैठकर महिलाओं के बैग/पर्स से नगदी व आभूषणो की चोरी के अपराध कारित करते थे । उक्त घटनाओं को किये जाने का जुर्म स्वीकार किया है । बरामद अवैध शस्त्र कारतूस एवं चोरी किये माल की बरामदगी के आधार पर मु0अ0सं0 40/2024 धारा 3/25 आयुध अधिनियम बनाम फैज मुहम्मद एवं उक्त चोरी के अभियोगों में धारा 411 भादवि की वृद्धि की गई है एवं समुचित वैधानिक आवश्यक कार्यवाही करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है । 


पुलिस अधीक्षक कासगंज  अपर्णा रजत कौशिक द्वारा पुलिस लाइन पहुंचकर परेड का मानप्रणाम स्वीकार कर जवानों की ड्रिल परेड का निरीक्षण भी किया गया एवं सम्बन्धित को दिए आवश्यक दिशा निर्देश ।

पुलिस अधीक्षक कासगंज अपर्णा रजत कौशिक द्वारा पुलिस लाइन पहुंचकर परेड का मानप्रणाम स्वीकार कर जवानों की ड्रिल परेड का निरीक्षण भी किया गया एवं सम्बन्धित को दिए आवश्यक दिशा निर्देश ।

 कासगंज,

          पुलिस लाइन कासगंज में शुक्रवार की साप्ताहिक परेड का आयोजन किया गया, इस दौरान पुलिस अधीक्षक कासगंज  अपर्णा रजत कौशिक द्वारा पुलिस लाइन पहुंचकर परेड का मानप्रणाम स्वीकार कर जवानों की ड्रिल परेड का निरीक्षण भी किया गया एवं सम्बन्धित को दिए आवश्यक दिशा निर्देश ।


        इसके पश्चात डायल 112 व परिवहन शाखा का निरीक्षण किया और इस दौरान इवेंट पुस्तिका, हिस्ट्री बुक, लॉग बुक आदि संबंधित अभिलेखों को बारीकी से चैक किया तथा वाहनों की साफ सफाई का भी निरीक्षण कर संबंधित कर्मचारी गण को निर्देशित किया गया । 


         इसके उपरांत पुलिस अधीक्षक महोदया द्वारा पुलिस लाइन भोजनालय का निरीक्षण किया गया एवं भोजनालय की स्वच्छता/गुणवत्ता को देखकर संतुष्टि व्यक्त की तथा भोजनालय में कार्यरत कर्मचारियों का उत्साहवर्धन किया ।


तत्पश्चात कार्यालयों के अभिलेख को अपडेट रखने व पुलिस लाइन परिसर एवं कर्मचारी बैरकों की साफ सफाई हेतु संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।

जनपदीय पुलिस की कार्यवाही , अपराधियों को दबोचा,

जनपदीय पुलिस की कार्यवाही , अपराधियों को दबोचा,

अवैध शराब के विरूद्ध कासगंज पुलिस का अभियान जारी, थाना सोरों पुलिस द्वारा 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार, कब्जे से 21 फट्टा अवैध देशी शराब बरामद ।



    पुलिस अधीक्षक कासगंज  अपर्णा रजत कौशिक के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज जितेन्द्र कुमार दुबे के पर्यवेक्षण में जनपद में अवैध शराब के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी नगर अजीत सिंह चौहान के नेतृत्व में थाना सोरों पुलिस 01 अभियुक्त अमीर सिंह पुत्र गजाधर नि0 मीरापुर थाना सोरों जनपद कासगंज को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गयी जिसके कब्जे से 21 फट्टा अवैध देशी शराब बरामद की गयी । अभियुक्त की गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना सोरों पर मुक़दमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है । 

......…............


वांछित अभि0 के विरुद्ध कासगंज पुलिस की कार्यवाही जारी, थाना ढोलना पुलिस द्वारा दहेज हत्या के वांछित 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार ।

          थाना ढोलना पुलिस द्वारा दहेज हत्या के वांछित 02 अभियुक्तगण 1. रमेश चन्द्र पुत्र रामदास 2.  संतोष देवी पत्नी रमेश चन्द नि0गण ग्राम घिनौना थाना ढोलना जनपद कासगंज को गिरफ्तार किया गया है, आवश्यक कार्यवाही कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया ।

......................


अवैध शस्त्र के विरुद्ध कासगंज पुलिस का अभियान जारी, थाना अमांपुर पुलिस द्वारा 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार, कब्जे से 01 अवैध तमंचा 315 बोर व 02 जिन्दा कारतूस बरामद ।


थाना अमांपुर पुलिस द्वारा एक अभि0 एहसान पुत्र मुस्ताक निवासी मौ0 ददवारा थाना अमांपुर जनपद कासगंज को मय अवैध तमंचा व कारतूस के गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गयी । अभियुक्त की गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना अमांपुर पर मु0अ0सं0 32/2024 धारा 3/25 A. ACT. पंजीकृत कर अभियुक्त के विरुद्ध नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करते हुए मा0 न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया । 

..........................


जनपदीय थाना पुलिस द्वारा कुल 13 वारंटी अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर  न्यायालय के समक्ष किया गया पेश ।

          जनपदीय पुलिस द्वारा 13 वारण्टी अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया है, जो काफी दिन से फरार चल रहे थे व न्यायालय उपस्थित नहीं हो रहे थे एवं गिरफ्तारी से बच रहे थे । सभी गिरफ्तार वारण्टियों को नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया । जिनका विवरण निम्नवत् है –


*थाना पटियाली-*

1. विनोद पुत्र गेंदालाल निवासी नगला हीरा थाना पटियाली जनपद कासगंज, 

2. अजय कुमार पुत्र कीरतराम निवासी नगला जैली थाना पटियाली जनपद कासगंज, 


*थाना कासगंज-* 

1. योगेन्द्र पुत्र हरिओम निवासी अल्लीपुर थाना व जनपद कासगंज

2. नरेन्द्र पुत्र हरिओम निवासी अल्लीपुर थाना व जनपद कासगंज

3. नीरज पत्नी योगेन्द्र निवासी अल्लीपुर थाना व जनपद कासगंज, 


*थाना सिढ़पुरा-* 

1. विमल जाटव पुत्र उल्फत सिंह निवासी ग्राम बकावली थाना सिढ़पुरा जनपद कासगंज, 


*थाना अमांपुर-*

1) सोनू पुत्र मुनीश्वर निवासी ग्राम कौधा थाना अमांपुर जनपद कासगंज, 

2) ओमकार पुत्र सूबेदार निवासी ग्राम डोर्रा थाना अमांपुर जनपद कासगंज, 

3) अनिल पुत्र कमल सिंह निवासी ग्राम नगला मुख्तयार थाना अमांपुर जनपद कासगंज, 

4) रंजीत पुत्र रमेश निवासी जसूपुरा थाना अमांपुर जनपद कासगंज, 

5) किशनपाल पुत्र रामस्वरुप निवासी शाहपुर थाना अमांपुर जनपद कासगंज

6) मौहर सिंह पुत्र रामस्वरुप निवासी शाहपुर थाना अमांपुर जनपद कासगंज

7) हरि सिंह पुत्र कालीचरन निवासी शाहपुर थाना अमांपुर जनपद कासगंज

ग्रामीणों के नेत्र स्वास्थ्य एवं दिव्यांगों के अधिकारों के प्रति पंचायतों का हुआ सवेंदीकरण

ग्रामीणों के नेत्र स्वास्थ्य एवं दिव्यांगों के अधिकारों के प्रति पंचायतों का हुआ सवेंदीकरण

 

कासगंज


जनपद में ग्रामीणों के नेत्र स्वास्थ्य एवं दिव्यांगजनों के अधिकारों के प्रति जागरूक करने को साइटसेवर्स इंडिया द्वारा पंचायतों का संवेदीकरण किया गया। इस दौरान सोरों, सहावर एवं अमांपुर ब्लाक की 15 चिन्हित ग्राम पंचायतों के प्रधान, पंचायत सहायक एवं पंचायत सदस्य उपस्थित रहे। इस संवेदीकरण कार्यशाला का आयोजन शहर के होटल फोरलीफ में किया गया ।

कार्यशाला में ग्रामीण क्षेत्रों में नेत्र स्वास्थ्य और दिव्यांगों की स्थिति पर प्रकाश डाला गया और इसमें पंचायतों की भूमिका पर जोर दिया गया।

कार्यशाला में विभिन्न विषयों पर विशेषज्ञों द्वारा व्याख्यान दिए गए। इस दौरान जनवराह दिव्यांग समिति के कुलदीप ने दिव्यांगों के अधिकारों और पंचायतों की जिम्मेदारियों पर प्रकाश डाला। वहीँ सामाजिक समावेशन एवं समावेशी शिक्षा के बारे में साइटसेवर्स इंडिया के जिला समन्वयक विनायक प्रसाद द्वारा जानकारी दी गयी। जबकि नेत्र स्वास्थ्य और मोतियाबिंद के बारे में एनोड गवर्नेंस लैब के जिला समन्वयक संतोष मिश्रा ने  प्रकाश डाला। उन्होंने प्रतिभागियों को ग्रामीण क्षेत्रों में नेत्र स्वास्थ्य के बारे में जानकारी दी और पंचायतों द्वारा किए जा सकने वाले कार्यों के बारे में सुझाव दिये।






इस दौरान विभिन्न पंचायतों के प्रतिनिधियों ने अपने अनुभव साझा किए और ग्रामीणों के नेत्र स्वास्थ्य और दिव्यांगों के अधिकारों के लिए बेहतर काम करने की प्रतिबद्धता जताई।

कार्यशाला का संचालन साइटसेवर्स इंडिया की गीतांजलि भारद्वाज द्वारा किया गया। वहीँ कार्यशाला के समापन अवसर पर पंचायतों द्वारा नेत्र स्वास्थ्य एवं दिव्यांगों के अधिकारों के प्रति बेहतर कार्य करने के लिए सम्मानित भी किया गया और पंचायतों से आग्रह किया कि वे ग्रामीणों के नेत्र स्वास्थ्य और दिव्यांगों के अधिकारों के लिए निरंतर प्रयास करते रहें।

कार्यशाला में निम्नलिखित मुख्य बिंदुओं पर विचार-विमर्श किया गया:

ग्रामीण क्षेत्रों में नेत्र स्वास्थ्य की स्थिति

दिव्यांगों के अधिकार

पंचायतों की भूमिका और जिम्मेदारियां

ग्रामीणों को नेत्र स्वास्थ्य सुविधाओं और दिव्यांगों के अधिकारों के बारे में जागरूक करना

ग्रामीण क्षेत्रों में दिव्यांगों के लिए समावेशी वातावरण का निर्माण

कार्यशाला के मुख्य निष्कर्ष:

पंचायतों को ग्रामीणों के नेत्र स्वास्थ्य और दिव्यांगों के अधिकारों के प्रति जागरूक किया जाना चाहिए।

पंचायतों को ग्रामीण क्षेत्रों में नेत्र स्वास्थ्य सुविधाओं और दिव्यांगों के लिए समावेशी वातावरण का निर्माण करने के लिए सक्रिय रूप से काम करना चाहिए।

ग्रामीणों को नेत्र स्वास्थ्य और दिव्यांगों के अधिकारों के बारे में जागरूक करने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जाना चाहिए।

इस दौरान साइटसेवर्स इंडिया के गुलज़ार, सौरभ एवं सहावर व अमांपुर ब्लाक की 15 चिन्हित ग्राम पंचायतों के प्रधान, पंचायत सहायक एवं पंचायत सदस्य उपस्थित रहे। ।

जिलाधिकारी कासगंज व पुलिस अधीक्षक कासगंज द्वारा तहसील पटियाली में सुनी गई जन समस्याएं ।

जिलाधिकारी कासगंज व पुलिस अधीक्षक कासगंज द्वारा तहसील पटियाली में सुनी गई जन समस्याएं ।

 जनपद कासगंज


                 जनपद कासगंज की सभी तहसीलों में हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन, जिलाधिकारी कासगंज व पुलिस अधीक्षक कासगंज द्वारा तहसील पटियाली में सुनी गई जन समस्याएं एवं समस्याओं के समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु सम्बन्धित को दिए आवश्यक दिशा निर्देश ।


          तहसील पटियाली में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया, इस दौरान जिलाधिकारी कासगंज सुधा वर्मा व  पुलिस अधीक्षक कासगंज अपर्णा रजत कौशिक द्वारा तहसील पटियाली में उपस्थित रहकर लोगों की जनसमस्याएं सुनकर उनके समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये ।


साथ ही राजस्व सम्बंधी प्रकरणों में राजस्व विभाग के साथ समन्वय बनाकर जल्द से जल्द निस्तारण कराने के लिए सम्बन्धित को अवगत कराया गया । इस दौरान यह भी स्पष्ट किया गया कि तहसील दिवस पर आने वाले प्रकरणों को लंबित न रखा जाए, लोगों की शिकायतों के प्रति संवेदनशीलता दिखाते हुए उसे तुरंत निस्तारित किया जाए । 

इस दौरान उपजिलाधिकारी पटियाली, तहसीलदार पटियाली, क्षेत्राधिकारी पटियाली, थाना प्रभारी पटियाली, थाना प्रभारी गंजडुण्डवारा, थाना प्रभारी सिढ़पुरा, थाना प्रभारी सिकन्दरपुर वैश्य एवं अन्य विभागों के अधिकारी/कर्मचारी गण मौजूद रहे ।