आजतक 24 न्यूज़ चैनल बॉलीवुड, मनोरंजन ,राजनीती ,ब्यापार खेल ,और नये समाचारों को शामिल करता है! न्यूज़ चैनल की लाइव खबरे एवं ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए बने रहे! t
Showing posts with label अपराध. Show all posts
Showing posts with label अपराध. Show all posts
  इस डाकू को तलाश रही 3 राज्यों की 150 से ज्यादा पुलिस, वीडियो जारी कर कांग्रेस विधायक को दी है धमकी

इस डाकू को तलाश रही 3 राज्यों की 150 से ज्यादा पुलिस, वीडियो जारी कर कांग्रेस विधायक को दी है धमकी

 इस कुख्यात डकैत का मनोबल इतना बढ़ गया कि उसने कांग्रेस के विधायक को जान से मारने की धमकी तक दी है। जिसके बाद अब तीन राज्यों की 150 से ज्यादा पुलिस अब उसके पीछे पड़ गई है। राजस्थान और दो पड़ोसी राज्यों की पुलिस इस दुर्दांत को पकड़ने के लिए लगातार सर्च अभियान चला रही है। एक पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि डकैत जगन गुर्जर ने एक वीडियो जारी किया था और उसने कांग्रेस विधायक गिरराज सिंह मलिंगा को जान से मारने की धमकी दी थी। जिसके बाद अब पुलिस उसे जमीन-आसमान कर ढूंढने में लगी है।


जब डकैत जगन गुर्जर ने 24 जनवरी को यह वीडियो जारी किया था तब ढोलपुर के बारी विधानसभा सीट से विधायक गिरराज सिंह मलिंगा ने उसे चुनौती दी थी कि वो उनका सामना करे। पुलिस ने कहा है कि ढोलपुर पुलिस ने कई टीमें बनाई हैं। यह टीम चंबल के बीहड़ों में इस डकैत को तलाश रही है। इसके अलावा राजस्थान, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में विभिन्न स्थानों पर डकैत  की तलाश की जा रही है। मध्य प्रदेश में एक टीम इस काम में 2 ड्रोन का इस्तेमाल भी कर रही है।


हैकर ने यौन शोषण का वीडियो चला 60 बच्चों को 'डराया

हैकर ने यौन शोषण का वीडियो चला 60 बच्चों को 'डराया

 हैकर ने यौन शोषण का वीडियो चला 60 बच्चों को 'डराया


जूमबॉम्बिंग की एक चौंकाने वाली कहानी में, एक हैकर ने बाल यौन शोषण के फुटेज को स्ट्रीम कर दिया। उस वक्त दक्षिण-पश्चिम इंग्लैंड के प्लायमाउथ में वीडियो मीट एप जूम पर लगभग 60 बच्चे फिटनेस क्लास में भाग ले रहे थे। एक रिपोर्ट के मुताबिक, यह घटना तब हुई जब प्लायमाउथ, डेवोन में एक स्पोर्ट्स क्लब द्वारा इस सप्ताह कक्षा चलाई जा रही थी। तभी अचानक इस क्लास के युवा प्रतिभागियों के सामने 'बेहद परेशान' कर देने वाला वीडियो आ गया। स्थानीय पुलिस के अनुसार, ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर जूम कॉलज का ब्योरा प्रकाशित करने के बाद उस हैकर की पहचान हो सकी। 

डिवाइस की सुरक्षा सेटिंग्स को समझने का आग्रह

जासूसी अधिकारी लेस्ली बुल्ले ने कहा, 'हम प्लायमाउथ सेफगार्डिंग चिल्ड्रन पार्टनरशिप के साथ मिलकर काम कर रहे हैं और मेरा अनुरोध है कि यदि आप इससे प्रभावित हुए हैं, तो आप आगे आएं और हमें बताएं कि आप कौन हैं ताकि हम आपको आवश्यक सलाह और सहायता दे सकें।' पुलिस अधिकारियों ने लोगों से अपने डिवाइस की सुरक्षा सेटिंग्स को समझने का आग्रह किया है। 

पिछले महीने ही यूएस फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (एफबीआई) ने लोगों को जूम वीडियो मीटिंग्स के दौरान पोर्न सामग्री के पॉप अप होने के बारे में चेतावनी दी थी। कानून प्रवर्तन एजेंसी की बोस्टन शाखा ने कहा कि उसे कॉन्फ्रेंस की कई रिपोर्ट मिली हैं, जिनमें अश्लील या घृणास्पद फोटो और धमकी भरी भाषा द्वारा परेशान करने की बात कही गई है। मार्च के अंत में, मैसाचुसेट्स स्थित एक हाईस्कूल ने बताया कि जब एक शिक्षक टेलीकॉन्फ्रेंसिंग सॉफ्टवेयर जूम का उपयोग करके एक ऑनलाइन क्लास चला रहे थे, तो एक अज्ञात व्यक्ति ने क्लास में प्रवेश किया था। 

छापेमारी के दौरान दो अभियुक्त कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार

छापेमारी के दौरान दो अभियुक्त कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार

 

फर्रुखाबाद

 पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में पुलिस ने छापेमारी में अवैध कच्ची शराब केे साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास पुलिस को बरामदगी में 16 पेटी अवैध देशी शराब व स्कूटी मिली है। पुलिस ने अवैध कच्ची शराब को अपने कब्जे में लेकर अभियुक्तों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर जेल भेज दिया है।


अपर पुलिस अधीक्षक अजय प्रताप सिंह ने खुलासा करते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी मोहम्मदाबाद के नेतृत्व में मुखबिर की सूचना पर थाना जहानगंज पुलिस ने एसओजी व आबकारी टीम के सहयोग से थाना जहानगंज क्षेत्र देशी शराब का ठेका नगला भाऊ मझगांव से 16 पेटी शराब व एक स्कूटी के साथ दो अभियुक्त रोहित कुमार पुत्र महिपाल सिंह निवासी सिंधौली थाना कमालगंज जनपद फतेहगढ़ व अवनीश पुत्र वीरेन्द्र सिंह निवासी नगला भाऊ थाना जहानगंज जनपद फतेहगढ़ को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बरामदगी में मिली अवैध कच्ची शराब व स्कूटी को अपने कब्जे में लेकर दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर जेेल भेज दिया।

मुकेश हत्याकाण्ड के तीनों आरोपी गिरफ्तार

मुकेश हत्याकाण्ड के तीनों आरोपी गिरफ्तार

मेरापुर फर्रुखाबाद । मुकेश  हत्याकांड में वांछित चल रहे तीन हत्यारोपियों को मेरापुर थाना अध्यक्ष ने गिरफ्तार कर लिया।

थाने के गांव हथौडा़ निवासी मुकेश जाटव की शराब पिलाकर पीट पीट कर 29 जनवरी की शाम हत्या कर दी गई थी।

मुकेश को सेंट्रो कार से आरोपी अचरा चौराहा पर शराब पिलाने के लिये ले गये थे। वापस घर जाते समय गांव जरहरी के पास रास्ते में आरोपियों ने मुकेश की पीट पीट कर हत्या कर दी थी और आरोपियों ने ही कार से मुकेश का शव घर पंहुचाया था।


जिसमें मुकेश के छोटे भाई रविंद्र कुमार पुत्र राजेंद्र सिंह ने गांव के ही देशराज पुत्र सुखराम, कश्मीर पुत्र लालमन ,निर्वेश पुत्र जवाहरलाल के विरुद्ध धारा 302 एवं 323 के तहत मुकदमा पंजीकृत कराया था। भागने की फिराक में अचरा चौराहा पर खड़े उपरोक्त मुकदमे में वांछित चल रहे देशराज, कश्मीर एवं निर्वेश को मेरापुर थाना अध्यक्ष धर्वेंद्र कुमार ने पुलिस बल के सहयोग से गिरफ्तार कर  न्यायालय में पेश किया गया।

 ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट

किशोरी को भगा ले जाने वाला बलात्कारी गिरफ्तार गया जेल

किशोरी को भगा ले जाने वाला बलात्कारी गिरफ्तार गया जेल

 मेरापुर फर्रुखाबाद। किशोरी को बहला फुसलाकर भगा ले जाने एवं बलात्कार के आरोप में बांछित चल रहे थाना क्षेत्र गांव बरखिरिया निवासी युवक आशीष उर्फ अंकुर यादव को उप निरीक्षक सुनील कुमार सिसोदिया ने मय उप निरीक्षक मोहित मिश्रा व हमराह अरविंद सिंह एवं संजीव कुमार  के सहयोग से  संकिसा काली नदी पुल के पास से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया। 



पुलिस ने मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर मुकदमे में धारा 376 एवं 3/4 पोक्सो एक्ट की बढ़ोतरी कर दी है। 

उपरोक्त अभियुक्त अंकुर अपने पिता परसादी लाल, माता, चाचा केशराम एवं चचेरे भाई विपिन कुमार के सहयोग से थाना क्षेत्र के एक गांव  निवासी की 14 वर्षीय नाबालिग पुत्री को बहला-फुसलाकर भगा ले गया था। उपरोक्त सभी लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत हुआ था। 

पुलिस वाकी आरोपियों की तलाश कर रही है।

मेरापुर थाना अध्यक्ष धर्वेन्द्र कुमार ने बताया कि कुछ दिन पूर्व किशोरी को बरामद कर लिया गया।

चीफ ब्यूरो सोनू राजपूत की रिपोर्ट

 पैगंबर मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम का आखिरी भाषण, जो पूरी इंसानियत के लिए बेहतरीन पैगाम है।

पैगंबर मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम का आखिरी भाषण, जो पूरी इंसानियत के लिए बेहतरीन पैगाम है।


_____________________________________________


मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम ने अराफात पहाड़ी की उराना घाटी में हजयात्रा के दौरान अपना आखरी बयान दिया, जो सारी इंसानियत के लिए फायदेमंद है।



“मैं जो कुछ कहूँ, ध्यान से सुनो! इंसानों तुम्हारा रब एक है। अल्लाह की किताब और उसके रसूल सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम कि सुन्नत को मजबूती से पकड़े रखना।


लोगों की जान-माल और इज्जत का ख्याल रखना, न तुम लोगों पर ज़ुल्म करो, न क़यामत में तुम्हारे साथ ज़ुल्म किया जाएगा। कोई अमानत रखे तो उसमें खयानत न करना। ब्याज के करीब न भटकना।


किसी अरबी को किसी अजमी (गैर-अरबी) पर कोई बरतरी हासिल नहीं, न किसी अजमी को किसी अरबी पर, न गोरे को काले पर, न काले को गोरे पर। फज़ीलत अगर किसी को है तो सिर्फ तक़वा व परहेज़गारी से है। रंग, जाति, नसल, देश, इलाके किसी के लिए बरतरी की बुनियाद नहीं है।


बरतरी की बुनियाद अगर कोई है तो ईमान और उसका तक़वा है। जो कुछ खुद खाओ, अपने गुलामों को भी वही खिलाओ और को खुद पहनो, वही उनको पहनाओ।


इस्लाम आने से पहले के सभी खून खत्म कर दिए गए, अब किसी को किसी से पुराने खून का बदला लेने का हक नहीं, और सबसे पहले मैं अपने खानदान का खून, रबिया इब्न हारिस का खून, खत्म करता हूँ (यानी उनके क़ातिलों को माफ़ करता हूँ)


पिछले दौर के सभी ब्याज (सूद) खत्म किये जाते हैं और सबसे पहले मैं अपने खानदान में से अब्बास इब्ने मुत्तलिब का ब्याज खत्म करता हूँ।


औरतों के मामले में अल्लाह से डरो, तुम्हारा औरतों पर और औरतों का तुम पर हक है। औरतों के मामले में तुम्हें वसीयत करता हूँ कि उनके साथ भलाई का रवैया अपनाओ।


लोगो! याद रखो, मेरे बाद कोई नबी नहीं और तुम्ह्रारे बाद कोई उम्मत नहीं है। अपने रब की इबादत करना। रोजाना पंचों वक्त की नमाज़ पढना, रमजान के रोज़े रखना, ख़ुशी ख़ुशी अपने माल की जकात अदा करना। अपने रब के घर का हज करना और अपने हकीमों का कहना मानना। ऐसा करोगे तो अपने रब की जन्नत में दाखिल होगे।


लोगों क्या मैंने तुम तक अल्लाह का पैगाम पहुंचा दिया।

लोगों की भारी भीड़ बोल उठी; हाँ, ए अल्लाह के रसूल।

तब मोहम्मद सअ ने तीन बार कहा, ए अल्लाह तू गवाह रहेगा। उसके बाद कुरान की यह आयत सुनाई।


“आज मैंने तुम्ह्रारे लिए दीन को पूरा कर दिया और तुम पर अपनी नियमत पूरी कर डी और तुम्हारे लिए दीने इस्लाम को पसंद किया। (कुरान: सुरह मायदा, आयत न 3)”


(सहीह बुखारी, हदीस, 1623, 1626, 6361)

फोन पर भद्दे शब्दो का प्रयोग कर धमकाने वाले के खिलाफ युवती ने किया कार्रवाई की मांग

फोन पर भद्दे शब्दो का प्रयोग कर धमकाने वाले के खिलाफ युवती ने किया कार्रवाई की मांग


ग्वालियर,। 


भाजपा शासन में महिलाएं सुरक्षित नहीं है l आये दिन महिलाओं के साथ कोई न कोई उत्पीड़नात्मक घटना समाचारों की सुर्खियां में होती है। शासन प्रशासन ऐसी घटनाओं के प्रति गंभीर नहीं है l  ऐसे तमाम सवाल आम लोगों के जेहन में उठ रहे हैं। ऐसी ही एक घटना में ग्वालियर की एक समाज सेविका को एक युवक की फोन पर  गलत हरकतों का शिकार होना पड़ रहा है। स्थानीय पुलिस प्रशासन भी उन आशिक मिजाज लोगों के सामने ऐसा लगता है कि नतमस्तक है। इस आशय का एक प्रार्थना पत्र डीडी नगर निवासी शताक्षी चौहान ने उच्चाधिकारियों को  ग्वालियर शहर के युवकों की फोन पर  गलत हरकतों से निजात दिलाने की मांग की है।




शताक्षी चौहान ने बताया कि पिछले एक महीने से मोनू तोमर व उसका साथी ओमी शर्मा फोन पर अश्लील बातें करके धमका  रहे हैं।इन दोनों की कॉल  करने  की हरकतों की शिकायत उसने क्षेत्रीय थाना पुलिस से की  तो एक बार पुलिस ने माफी मंगवा कर मामला खत्म कर दिया। इसके बाद फिर से  उन दोनों ने फोन कर अश्लील हरकतें कर धमकाना शुरू कर दिया है। युवकों द्वारा की जा रही हरकतों से वह इस कदर परेशान हैं कि आत्महत्या करने का उसका मन  कर रहा है। शताक्षी चौहान के अनुसार वह एक बार आत्मग्लानि से आत्महत्या का प्रयास भी कर चुकी है।शताक्षी चौहान ने उच्चाधिकारियों से मामले को संज्ञान में लेते हुए उक्त फोन पर गंदी हरकतें करने वाले  मनचले युवकों के खिलाफ पूर्ण कार्यवाही की मांग की है।

जनपद कासगंज में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी । जहाँ पुलिस ने एक शस्त्र फैक्टरी का किया भंडाफोड़

जनपद कासगंज में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी । जहाँ पुलिस ने एक शस्त्र फैक्टरी का किया भंडाफोड़

   कासगंज 

      मोके से पांच हथियार तस्कर गिरप्तार किये है वही उनके पास से बने हुए पांच अवैध हथियार सहित  भारी मात्रा में हथियार बनाने के उपकरण और सामान बरामद किया है। ये पूरा मामला जनपद कासगंज के कोतवाली पटियाली क्षेत्र के भरगैन का है जहाँ खेतों में अवैध हथियार बनाने की फैक्टरी चल रही थी।

जिसकी शिकायत पुलिस को लगातार मिल रही है। तभी मुखविर की सूचना पर पटियाली पुलिस ने छापामार कार्यबाही को अंजाम दिया है जहाँ मोके से बने हुए पांच अवैध हथियार सहित में हथियार बनाने के उपकरण और भारी मात्रा में सामान बरामद किया है। पुलिस के अनुसार पकड़े गए आरोपी शातिर किस्म के अपराधी है जो अवैध हथियार बनाकर आस पास के जिलों में सप्लाई करते थे। और उनका इरादा आने वाले पंचायत चुनाव् में हथियारों को सप्लाई करने का था। फिलहाल पुलिस ने पकड़े गए सभी पांच हथियार तस्करो को जेल भेज दिया है और इस गैंग के अन्य तस्करो की तलाश में जुट गयी है।

 रिपोर्ट आजतक24न्यूज
       कासगंज
पुलिस के नाम पर खुलेआम गांव में की गई गुंडागर्दी कर फैलाई दहशत

पुलिस के नाम पर खुलेआम गांव में की गई गुंडागर्दी कर फैलाई दहशत


         मामला उत्तर प्रदेश के जनपद एटा थाना पिलुआ के गांव सुन्ना का है। जहां बीते दिनों दो परिवारों  के बीच में मामूली जमीनी बात को लेकर परिवार में विवाद हुआ था उसको गांव के लोगों और राकेश के पिता  ने आपस में सुलझा दिया था। राकेश और उसके परिवार के लोग अपने अपने काम पर निकल गए।

सतेंद्र के परिवार से किसी ने सतेंद्र के पास कॉल करके पूरी  बात बता दी मामला सुलझ जाने के बाबजूद भी गांव का ही सतेंद्र पुत्र बलवीर जो कि  अपने-आपको S.O.G टीम में दरोगा के पद पर जनपद  इटावा में तैनात है। सतेंद्र UP 80 BV 5552 नंबर की गाड़ी में 8-10 लोगों और डंडे, हथियार सहित गांव आया इधर उसके परिवार वाले भी शामिल हो गए।

सीधा राकेश के घर गाली गलौज करते हुए धावा बोल दिया राकेश के घर कोई नहीं था अकेली राकेश की पत्नी विनीता थी विनीता के साथ बदतमीजी की इतना ही नहीं विनीता की पिटाई भी की और कपड़े भी फाड़ दिए गए हाथ पकड़कर खीचते हुए चूड़ियां तोड़ दी और पीड़ता को धमकी दी कि मैं दरोगा हूँ तू और तेरा परिवार मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकता ऐसा कहते हुए लोगों में दहशत पैदा करके चला गया। पीड़िता ने  112 पर कॉल की सम्बन्धित थाना पिलुआ को प्रार्थना पत्र दिया लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। अब पीड़ता और उसके परिवार की जानमाल को खतरा है इसलिए पीड़िता न्याय के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा की शरण में पहुंची पीड़िता का कहना है अगर न्याय ना मिला तो वो मर जाएगी ।


सबसे बड़ी बात है कि योगी सरकार में अब खुलेआम पुलिस ही गुड़ा गर्दी करेगी तो ऐसे में लोग  न्याय के लिए किसकी शरण मे जाएंगे।अब देखना है कि ऐसे रंग बाज जो कि पुलिस के नाम पर खुलेआम मां बहिनों के साथ दुर्व्यवहार करने वालों पर योगी आदित्यनाथ सरकार क्या कार्रवाई करते हैं।

रिपोर्ट-आजतक24न्यूज
सिपाही पांच परिजनों सहित दहेज उत्पीड़न में फसा

सिपाही पांच परिजनों सहित दहेज उत्पीड़न में फसा


 मेरापुर फर्रुखाबाद

           थाना क्षेत्र के गांव गिलौंदा निवासी सिपाही रामशंकर सिसोदिया की पत्नी सुषमा देवी ने पति रामशंकर सिसोदिया, ससुर सोनपाल , सास राम बेटी , जेठ गुरदीप एवं जेठ अजय पाल पर दहेज उत्पीड़न का मुकदमा पंजीकृत कराया है।
दी गई तहरीर में कहा है कि उक्त अभियुक्त गणों ने अतरिक्त दहेज में  दो लाख रुपये की मांग की मेरे द्वारा मना करने पर सभी ने मेरे साथ मार पीट की।और मेरे पति ने दूसरी शादी करने व मेरे  माता पिता एवम् मुझे जान से मारने की धमकी दी।

मैं पडोसी के घर गई और मैंने अपने माता -पिता को फोन पर घटना की जानकारी दी।
मैं माता पिता के साथ जान बचाकर थाने आई हूं।

मेरे पिता रामगोपाल ने मेरी शादी में सात लाख रुपये खर्च किये थे।
तब मेरे पति की पुलिस में नौकरी नहीं लगी थी। शादी के तीन साल बाद मेरे पति की पुलिस में नौकरी लगी थी तब मेरे पिता ने एक लाख रुपए दिए थे।
अब दो लाख रूपये की अभियुक्त गण मांग कर रहे हैं।
सुषमा ने बताया कि मेरा पति जिला फिरोजाबाद के रामगढ थाने में तैनात है वह छुट्टी पर घर आया है।
मेरे एक पांच वर्षीय पुत्र है।

मेरापुर थाना परिसर में सिपाई ने अपनी पत्नी से कहा कि तुम मेरा कुछ नहीं बिगाड़ पाओगी ऐसे चाहे जितने मुकदमे दर्ज करवा दो जब तुम दस बीस साल में  केस जीत जाओगे तब मैं सारा पैसा अदा कर दूंगा। लेकिन तुम्हे नहीं रखूंगा। वही बार बार सिपाई अपनी पत्नी से कह रहा था कि तुझे अपने घर में नहीं रखूंगा तुझे अभी अभी डिवोस दे दूंगा ।
लेकिन मैं अपने पुत्र कृष्णा को अपने पास रखूंगा तुझे नहीं दूंगा। तू अपने घर जा।
थाना परिसर में कई बार पति पत्नी में तीखीं झड़पें हुईं।

मेरापुर थाना अध्यक्ष आरके रावत ने बताया कि दहेज उत्पीड़न का मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है मुकदमे की जांच उप निरीक्षक सुहेल खान को सौंपी गई है।


 ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट