आजतक 24 न्यूज़ चैनल बॉलीवुड, मनोरंजन ,राजनीती ,ब्यापार खेल ,और नये समाचारों को शामिल करता है! न्यूज़ चैनल की लाइव खबरे एवं ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए बने रहे! t
Showing posts with label मारपीट. Show all posts
Showing posts with label मारपीट. Show all posts
बहू ने बुजुर्ग सास को मारपीट कर घर से निकाला

बहू ने बुजुर्ग सास को मारपीट कर घर से निकाला

 फर्रुखाबाद राजेपुर । बहू द्वारा पुलिस पर लगाये गये आरोपो को पीड़ित सास ने ग़लत बताया विवाद के चलते दिव्यांग बहू बुजुर्ग सास पर कहर बरसा रही है

 कलयुगी बहू पर पीड़ित बुजुर्ग सास ने दबा के रुपये छीनने का लगाया आरोप।  पीड़ित बुजुर्ग सास की बहू ने पुलिस पर सास के खिलाफ कार्यवाही न करने  का लगाया  था आरोप । कलयुगी बहू ने पुलिस द्वारा कार्य वाही न करने का एसडीएम अमृतपुर को दिया था शिकायती प्रार्थना पत्र।  जिसके बाद बहू से परेशान वृद्ध सास ने मीडिया के सामने आकर बहू की खोली हकीकत  थाना राजेपुर कस्बा क्षेत्र का मामला है


ब्यूरो रिपोर्ट बसारत खांन

मारपीट में महिला सहित पांच घायल,एनसीआर कायम

मारपीट में महिला सहित पांच घायल,एनसीआर कायम

मेरापुर फर्रुखाबाद। थाना क्षेत्र के गांव देवसनी निवासी श्यामपाल पुत्र रामगोपाल ने गांव के ही जितेंद्र व जितेंद्र के भाई हीरालाल, पत्नी ज्योति तथा उसकी बहन आलमा के विरुद्ध गाली गलौज कर मारपीट की एनसीआर दर्ज कराई है।

आरोप है कि वादी पक्ष ने विपक्षी जितेंद्र को 1 वर्ष पूर्व कुछ रुपए दिए थे जो बीते गुरुवार को वादी पक्ष ने विपक्षी जितेंद्र से रुपए वापस करने को कहा इसी को लेकर विपक्षी जितेंद्र आदि गाली गलौज करने लगे विरोध करने पर वादी व वादी के माता पिता एवं भाई बहन के साथ लाठी-डंडों से मारपीट कर दी जिससे सभी लोग चोटिल हो गए। घायलों का उपचार कराया गया।

ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट

मारपीट करने में तीन लोगों पर एनसीआर दर्ज

मारपीट करने में तीन लोगों पर एनसीआर दर्ज

मेरापुर फर्रुखाबाद। थाना क्षेत्र के गांव  पमरखिरिया निवासी ज्ञानेंद्र की गांव के ही अंशुल व पंचम तथा शिवसिंह ने जमकर मारपीट कर दी जिससे ज्ञानेंद्र के काफी चोटें आई हैं।

तीनों आरोपित गाली गलौज कर मौके से भाग गये। पुलिस ने ज्ञानेंद्र की तहरीर पर उपरोक्त तीनों आरोपितों पर एनसीआर दर्ज कर ली।

ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट

ग्रामीण की चौपाल पर दबंगों का कब्जा लहराए गए असलाह

ग्रामीण की चौपाल पर दबंगों का कब्जा लहराए गए असलाह

मैनपुरी। जनपद मैनपुरी थाना बेवर क्षेत्र के गांव किशनपुर निवासी रूप लाल की पत्नी सरला देवी ने जमीन पर अवैध कब्जा करने की पुलिस अधीक्षक से शिकायत की है। 



शिकायत पत्र के अनुसार रूपलाल की बेटी का दिनांक 15 नवंबर 2021 को विवाह था इसी कार्यक्रम में परिजन व्यस्त थे

मौका पाकर गांव के ही विकेन्द्र, विकास, हाकिम सिंह, विवेक, विक्रांत ने रूप लाल व्दारा खुद की जमीन में  जानवरों के लिए डलवाया गया टीन शेड व जानवरों के गडे हुए खूंटे उखाड़ कर फेंक दिये।और उक्त लोगों ने जमीन पर ईंटे डालकर जबरन कब्जा कर लिया।

जब इस बात का रूप लाल की पत्नी सरला व उनके बेटे ने विरोध किया तो उपरोक्त सभी लोग मां बेटे के साथ गाली गलौज करने लगे और उनकी जबरदस्त पिटाई कर दी।इतना ही नहीं उपरोक्त लोगों ने मां बेटे को जान से मार देने के लिए असलेह लहराए।

पुलिस अधीक्षक ने जांच कर कार्यवाही का भरोसा दिया।

लेकिन पुलिस ने अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की।पीडिता दर दर भटक रही है।

लगता है  कि पुलिस ने दबंग विपक्षी गणों से मोटी रकम वसूल ली है तभी पुलिस कोई कार्यवाही  नहीं कर रही है।

ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट

दो पक्षों में मारपीट,पांच लोगों पर कार्यवाही

दो पक्षों में मारपीट,पांच लोगों पर कार्यवाही

मेरापुर फर्रुखाबाद। किसी बात को लेकर एक पक्ष के रमन उर्फ बाबू व द्वितीय पक्ष के अमित कुमार के बीच जमकर मारपीट हो गई जिसमें कुछ लोगों के चोटें आईं हैं।

पुलिस ने दोनों पक्षों की तरफ से मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी। पुलिस ने घायल हुए लोगों का सीएचसी मोहम्मदाबाद में चिकित्सीय परीक्षण करवाया।

प्रथम पक्ष के रमन ने गांव के ही अमित कुमार व प्रदीप कुमार के खिलाफ एनसीआर दर्ज कराई।

वहीं दूसरे पक्ष के अमित कुमार ने रमन उर्फ बाबू व हनुमंत, नगला मटीला निवासी लालू उर्फ मंटू के खिलाफ गाली गलौज व मारपीट की एनसीआर दर्ज कराई है।

आरोप है कि रमन राजेन्द्र नगर से अपने चालक जितेंद्र के साथ वापस अपने घर जा रहा था जब वह भूड़नगरिया तिराहा से गुजर रहा था कि तभी उपरोक्त आरोपियों ने रमन को गाली गलौज कर रोक लिया विरोध करने पर आरोपियों ने रमन के साथ लाठी डंडों से बुरी तरह से मारपीट कर घायल कर दिया।रमन के सिर में काफी गहरी चोट आई है।

ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट

धारदार हथियार चले छ: लोग घायल जबाबी एनसीआर दर्ज

धारदार हथियार चले छ: लोग घायल जबाबी एनसीआर दर्ज

मेरापुर फर्रुखाबाद।  दो पक्षों में जमकर चले लाठी डंडे जिसमें दो महिलाओं सहित छ: लोग घायल हो गये। पुलिस ने घायलों का मेडिकल परीक्षण करवाया। और दोनों पक्षों की ओर से मामला भी दर्ज कर लिया।


प्रथम पक्ष के थाना मेरापुर के गांव नगला मघार निवासी सुखवीर व द्वितीय पक्ष के पडो़सी गांव नगला पाल निवासी रमेश चन्द्र में किसी बात को लेकर गाली गलौज होने लगा। गाली गलौज का विरोधाभास होने पर दोनों पक्षों के लोग आमने सामने आ गये।और दोनों पक्षों में जमकर लाठी, डंडे एवं टकोरा चल गए जिसमें प्रथम पक्ष के रनवीर व सुखवीर की पत्नी ममता तथा द्वितीय पक्ष के रमेश चन्द्र,सोवरन, कमलेश,व रमेश चन्द्र की पत्नी विट्टन देवी हमले में घायल हो गई।

पुलिस ने प्रथम पक्ष के सुखवीर की पत्नी ममता देवी की ओर से नगला पाल निवासी रमेश चन्द्र, सोवरन, लवलेश, कमलेश के खिलाफ एनसीआर दर्ज ली है।

वहीं द्वितीय पक्ष के रमेश चन्द्र की पत्नी विट्टन देवी की ओर से नगला मघार निवासी होतेलाल,मंजीत, रनवीर, सुखवीर के विरुद्ध एनसीआर दर्ज की गई है।

पुलिस ने घायल हुए लोगों को सीएचसी मोहम्मदाबाद भेजकर उपचार कराया।

खेत से ट्रैक्टर ट्राली निकालने को लेकर दो पक्षों में चले लाठी डंडे पांच लोग हुए घायल

खेत से ट्रैक्टर ट्राली निकालने को लेकर दो पक्षों में चले लाठी डंडे पांच लोग हुए घायल

मेरापुर फर्रुखाबाद । गुरुवार को थाना क्षेत्र के गांव बसईखेड़ा में खेत से ट्रैक्टर ट्राली निकालने को लेकर दो पक्षों में लाठी-डंडे चल गए लाठी-डंडों के हमले से प्रथम पक्ष के सुरेश चंद्र यादव, महेश सिंह ,रतवीर सिंह, प्रदीप कुमार व द्वितीय पक्ष के श्याम पाल घायल हो गए।

मौके पर पहुंची पुलिस ने उपरोक्त घायलों को उपचार के लिए सीएचसी कायमगंज भेज दिया।

प्रथम पक्ष के सुरेश चंद्र ,महेश चंद्र अपने खेत पर घूरा फैला रहे थे। इसी दौरान द्वितीय पक्ष के श्यामपाल ने  सुरेश चंद के खेत से ट्रैक्टर निकाल दिया इसी को लेकर प्रथम पक्ष के सुरेश चंद्र व द्वितीय पक्ष के श्याम पाल के बीच गाली गलौज होने लगा विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले गए। लाठी-डंडे के हमले से प्रथम पक्ष के सुरेश चंद्र यादव, महेश चंद,रतवीर सिंह, प्रदीप कुमार व्दितीय पक्ष के श्याम पाल गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना पर कायमगंज क्षेत्राधिकारी सोहराब आलम मेरापुर थाना प्रभारी देवी प्रसाद गौतम फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को उपचार के लिए सीएचसी कायमगंज भेज दिया।

थाना प्रभारी देवी प्रसाद गौतम ने बताया कि खेत से ट्रैक्टर ट्राली निकालने को लेकर दो पक्षों में लाठी-डंडे चले हैं। घटना के संबंध में तहरीर नहीं मिली है तहरीर मिलते ही अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

 ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट 

उलाहना देने को लेकर मारपीट चार लोग घायल

उलाहना देने को लेकर मारपीट चार लोग घायल

 मेरापुर फर्रुखाबाद। उलाहाना देने को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट में महिला सहित चार लोग जख्मी हो गए।दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर जबावी एनसीआर दर्ज कराई है। 

थाने के गांव नौली निवासी सुरजीत सिंह के छोटे बेटे के साथ गांव के ही पूरन ने कुछ दिन पूर्व मारपीट कर दी थी।

तब सुरजीत की पत्नी किरन अपने मायके में थीं।

 गुरुवार दोपहर को  किरन ने पूरन से कहा कि तुमने मेरे बेटे को क्यों मारा था इसी बात को लेकर पूरन, देव सिंह व देवेंद्र पुत्रगण वीरेश ने किरन, व किरन की बेटी निशा, व देवर किशनपाल के साथ लाठी डंडो से मारपीट कर दी जिससे किरन के हाथ में व निशा के पैर में, तथा किशनपाल के सिर में चोटें आईं हैं।

पुलिस ने प्रथम पक्ष की किरन की तहरीर के आधार पर उपरोक्त पूरन, देवसिंह, देवेंद्र के विरुद्ध एनसीआर दर्ज कर ली। 

वहीं दूसरे पक्ष के देवेंद्र ने सुरजीत, किशनपाल, बलराम पुत्रगण स्व.सत्यराम व सुरजीत के बेटे रवि पर मारपीट की एनसीआर दर्ज कराई है। 

तहरीर के अनुसार पुराने विवाद को लेकर  आरोपियों ने लाठी डंडों से मारपीट कर  देवेंद्र को घायल कर दिया। 

पुलिस ने मारपीट में घायल हुए उपरोक्त लोगों का सीएचसी मोहम्मदाबाद में उपचार कराया।

ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट

दंपति के साथ मारपीट पिता पुत्र सहित चार पर रिपोर्ट

दंपति के साथ मारपीट पिता पुत्र सहित चार पर रिपोर्ट

मेरापुर फर्रुखाबाद। थाना क्षेत्र के गांव सिलसंडा निवासी रिंकू पुत्र रामनिवास ने गांव के ही रामआसरे व उनके बेटे गुरदीप, तथा  आशाराम व वीरू पर मारपीट की एनसीआर दर्ज कराई है।

आरोप है कि रामआसरे की भैंस ने रिंकू की जगह में गोबर कर दिया रिंकू की पत्नी व्दारा इस बात का विरोध किया गया तो इसी बात को लेकर उपरोक्त लोगों ने गाली गलौज कर रिंकू व उनकी पत्नी की जमकर पिटाई कर दी जिससे पति पत्नी के काफी चोटें आईं पुलिस ने चोटिल पति पत्नी का सीएचसी मोहम्मदाबाद में चिकित्सीय परीक्षण कराया।

ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट

मारपीट के मामले में 4 लोग फंसे

मारपीट के मामले में 4 लोग फंसे

मेरापुर फर्रुखाबाद। पुलिस ने मारपीट के मामले में चार लोगों के खिलाफ एनसीआर दर्ज कर जांच पड़ताल शुरु कर दी। 

थाना क्षेत्र के गांव रसूलपुर निवासी राजवीर पुत्र वासुदेव ने अपने भाई ओमवीर, अर्जेस व देवेंद्र तथा उदयवीर पुत्र बलवीर के विरुध्द मारपीट की एनसीआर दर्ज करवाई है। 

आरोपियों ने राजवीर के साथ गाली गलौज कर लाठी डंडों से मारपीट कर दी जिससे राजवीर के काफी चोटें आईं हैं। घायल राजवीर का सीएचसी मोहम्मदाबाद में चिकित्सीय परीक्षण करवाया।

 मामले की जांच अचरा चौकी इंचार्ज किरन पाल नागर को सौंपी गई  मामले की जांच मिलते ही श्री इंचार्ज ने जांच पड़ताल शुरू कर दी।

ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट