आजतक 24 न्यूज़ चैनल बॉलीवुड, मनोरंजन ,राजनीती ,ब्यापार खेल ,और नये समाचारों को शामिल करता है! न्यूज़ चैनल की लाइव खबरे एवं ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए बने रहे! t
Showing posts with label घटना. Show all posts
Showing posts with label घटना. Show all posts
दिल दहला देने वाली खबर दिल्ली से से सटे उतर प्रदेश गाजियाबाद जिले में बहुत बड़ी हादसा हुआ है

दिल दहला देने वाली खबर दिल्ली से से सटे उतर प्रदेश गाजियाबाद जिले में बहुत बड़ी हादसा हुआ है

 आज ब्रेकिंग न्यूज 

  जिला गाज़ियाबाद से अमित कुमार दुबे 

आज तक 24 न्यूज चैनल से 


आज दिनांक 3/1/2021 समय 11बज कर 40 मिनट पर दिल दहला देने वाली खबर दिल्ली से से सटे उतर प्रदेश गाजियाबाद जिले में बहुत बड़ी हादसा हुआ है 

जिला गाज़ियाबाद शहर के मुराद नगर कस्बा में शमशान घाट की बनी हुए पूरी की पूरी बनी शमशान घाट की छत गिरने से 18 लोगो कि मौत गई है

  वाहा के जानता के बताए 






जाने के अनुसार लगभग 25 से भी जादे लोग घायल अवस्था में पुलिस की बल की मदत से हॉस्पिटल पहुंचाया गया जिनकी हालत बहुत ही गंभीर बताया जा रहा है,

           वहा की जानता का कहना की ये सारी गलती यहां के नेताओ कि है,अब यहां के जानता का कहना की अब देखते है 

  यूपी की सरकार उन दोषियों को क्या साजा देगी जिनके अंतर गत में ये शमशान घाट बनाई गई थी

  आज जिला गाज़ियाबाद शहर से लेकर मुराद नगर कस्बा में पूरे से सोक में डूबा है

36 वर्षीय  युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत

36 वर्षीय युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत

मेरापुर फर्रुखाबाद । मेरापुर थाना क्षेत्र के ग्राम बिजौरी में 36 वर्षीय एक युवक की हार्ट अटैक होने से मौत।



 मृतक के ससुर ने बताया की मेरे दामाद अनिल की लंबे समय से यह बीमारी का इलाज चल रहा था। जिसमें आराम नहीं मिला । कल शाम को सीने में दर्द होने पर मेरी बेटी नंदिनी ने मुझे बताया कि अनिल के सीने में दर्द हो रहा है।जिसकी सूचना पर हम लोग बिजौरी गांव पहुंचे और आनन-फानन में अनिल को लोहिया अस्पताल ले गए । जहां पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अनिल को मृत घोषित कर दिया। और कहा की अब इनका इलाज नहीं किया जा सकता है। इनकी मौत पहले ही हो चुकी है। मृतक के ससुर मृतक को बिना पंचनामा कार्रवाई किए शव को मृतक के पैतृक गांव बिजौरी में ले आए। मृतक के ससुर ने बताया कि गांव में ही आज अंतिम संस्कार किया जाएगा ।पोस्टमार्टम नहीं कराएंगे और पुलिस को सूचना नहीं दी ।

ब्यूरो चीफ सोनू राजपूत की रिपोर्ट

वृद्ध महिला की गमछे  से गला घोटकर हत्या मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को लिया कब्जे में पुलिस हत्या की जांच में जुटी

वृद्ध महिला की गमछे से गला घोटकर हत्या मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को लिया कब्जे में पुलिस हत्या की जांच में जुटी


जनपद मैनपुरी के थाना बिछवा क्षेत्र के ग्राम सुल्तानगंज में अकेली निवास कर रही  80 वर्षीय वृद्ध श्रमिक महिला विधवा जसोदा देवी की अज्ञात हत्यारों  ने गमछे से गला घोटकर हत्या कर दी वही पड़ोसियों का आरोप है कि मृत महिला के घर पर उसके कोई दो भतीजे आए हुए थे जिनको उन्होंने अब तक पहली बार देखा था जिनकी उम्र लगभग 25 वर्ष और 28 वर्ष की है


उक्त महिला ने घर पर आए दोनों रिश्तेदारों के लिए खाना बनाया। जो रात के 9:00 बजे के लगभग हैं छत पर टहल रहे थे आज श्रमिक महिला कि सुबह के समय घर में डेड बॉडी मृत अवस्था में मिली है ग्रामीणों ने बताया कि उक्त महिला के दो पुत्रियां हैं जिनकी शादी कर चुकी है और 1 पुत्र है जो फिरोजाबाद में किसी प्राइवेट फैक्ट्री में जॉब करता है जो फिरोजाबाद में ही अपने परिवार के साथ रहता है मृत महिला यहां पर अकेली रहती हैं

घटना की सूचना पड़ोसियों ने थाना पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने सबको को कब्जे में लेते हुए मृत महिला की हत्या क्यों की गई है और कौन है हत्यारा
हत्या की गुत्थी सुलझाने में जुटी हुई है

व्यूरो रिपोर्ट- मुनीश मिश्रा
आजतक24न्यूज

हीरो एजेंसी के मालिक की कार का  एक्सिडेंट माँ की मौत पांच घायल।

हीरो एजेंसी के मालिक की कार का एक्सिडेंट माँ की मौत पांच घायल।


मोहम्मदाबाद फर्रुखाबाद 13 सितंबर।


प्राप्त समाचार के अनुसार हीरो मोटर साईकिल एजेंसी के मालिक अंशुल गुप्ता निबासी आजाद नगर मोहम्मदाबादआज  सुबह 4:00 बजे अपनी क्रेटा कार नंबर up 76 aa 7037से अपनी मां  माया देवी गुप्ता उम्र65 वर्ष  पत्नी दुर्गा गुप्ता बहन मोहिनी बेटा आयुष गुप्ता बेटी मीठी के साथ अपने अपने बहनोई को देखने ग्रेटर नोएडा जा रहे थे



करहल चौराहे से लखनऊ हाईवे पर चढ़कर नोएडा के लिए रवाना हुए आगरा से लगभग 15 किलोमीटर पीछे बटेश्वर के पास कार अनियंत्रित होने की वजह से   डिवाइडर से टकराई और पलट गई कार में सवार सभी लोग घायल हो गए सभी घायलों को  रेनबो हॉस्पिटल में  एडमिट कराया गया तब तक मां  माया देवी गुप्ता उम्र 65 की मृत्यु हो गई थी एवम अन्य सभी घायलों को गंम्भीर अवस्था मे अस्पताल में भर्ती किया गया ।
ब्यूरो रिपोर्ट शैलेंद्र वर्मा सोनू राजपूत की रिपोर्ट
मरीज के घुटने के प्रत्यारोपण का हुआ सफल ऑपरेशन

मरीज के घुटने के प्रत्यारोपण का हुआ सफल ऑपरेशन


समस्तीपुर।

अब समस्तीपुर जैसे छोटे शहर में भी मरीजों के घुटने का प्रत्यारोपण का सफल ऑपरेशन हो रहा है। मोहनपुर रोड स्थित माता चंद्रकला ट्रामा एंड डेंटल सेंटर में हड्डी एवं नस रोग सर्जन डॉ0 डीके शर्मा ने एक मरीज के घुटने के प्रत्यारोपण का सफल ऑपरेशन किया। हसनपुर प्रखंड के सिरसिया गांव निवासी मो0 नईम ने बताया कि पिछले छह वर्षों से अधिक समय से उसे घुटना और ज्वाइंट में दर्द हो रहा था। समस्तीपुर में डाॅ0 शर्मा द्वारा यहां घुटने का सफल


प्रत्यारोपण किया गया। डॉ0 शर्मा ने बताया कि जब मरीज उनके पास आया था तो वह तीब्र दर्द से परेशान था। चल पाने तक की आस छोड़ चुका था। बताया कि घुटने का प्रत्यारोपण पूर्णतः सुरक्षित और कामयाब है। ऑपरेशन में डॉ0 राहुल रंजन, डॉ0 संजय कुमार समेत अन्य ऑपरेशन की सहयोगी टीम ने अहम भूमिका निभाई।



समस्तीपुर से अब्दुल कादिर की रिपोर्ट
सोतानाला में डूबकर  युवक की मौत बाल-बाल बचे साथी- दोस्तों के साथ सोतानाला में नहाने गया युवक

सोतानाला में डूबकर युवक की मौत बाल-बाल बचे साथी- दोस्तों के साथ सोतानाला में नहाने गया युवक

फर्रुखाबाद-

          अचानक गहरे पानी में डूब गया जिससे युवक की मौत हो गई पुलिस ने जांच पड़ताल कर शव को परिजनों को सौंप दिया

जनपद शाहजहांपुर के मिर्जापुर दोषपुर नगर निवासी 16 वर्षीय उपेन्द्र पुत्र वीरेंद्र सोमवंशी अपने दोस्तों के साथ थाना अमृतपुर क्षेत्र के ग्राम किराचन में सोतानाला में नहाने आया था उपेन्द्र जैसे ही नहाने के लिए पानी में उतरा बैसे ही डूबने लगा जिससे हड़कंप मच गया उसके दोस्त सकुशल बाहर आ गए उनमें चीख-पुकार मच गई जिसे देखकर ग्रामीण एकत्रित हो गए और पुलिस को सूचना दी सूचना मिलने पर उपनिरीक्षक अजय कुमार फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे उन्होंने पड़ताल की परिजन पोस्टमार्टम कराने के लिए राजी नहीं हुए जिसके बाद पुलिस ने शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया


रिपोर्ट बसारत खांन
ढाई महा पूर्व मायके गई पत्नी नहीं आई तो पति ने खाया जहर मौत

ढाई महा पूर्व मायके गई पत्नी नहीं आई तो पति ने खाया जहर मौत


           मेरापुर फर्रूखाबाद। राजपाल कश्यप का खेत में शव पड़ा मिला।
बड़े भाई की सूचना पर थानाध्यक्ष धर्वेंन्र्द कुमार ने फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की और पंचनामा भरवा कर शव को पोस्टमार्डम के लिए पोस्टमार्डम हाउस भेज दिया।
राजपाल मेरापुर थाना क्षेत्र के गांव नगला सूदन निवासी विजय पाल कश्यप का 22 वर्षीय पुत्र था।

 ढाई माह पूर्व राजपाल का उसकी पत्नी स्वाति से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था।

उसी समय  पत्नी स्वाति अपनी 3 वर्षीय पुत्री वैष्णवी के साथ जनपद इटावा के कस्बा सस्सई नावर निवासी पिता विनोद कुमार के घर चली गई थी।




तब से उसकी पत्नी अपने मायके से वापस नहीं आई इसी बात को लेकर राजपाल चिंतित रहता था।
और उसने गांव के ही सुभाष चंद्र शर्मा के खेत  पर लगी समरसेबल से क्वार्टर में पानी लेकर फोराटॉक्स (जहर) खा लिया और लड़खड़ाता हुआ गांव के ही अमर सिंह राठौर के ढेंचे वाले खेत में गिर पडा़ वहीं उसकी मौत हो गई।
शव पडा़ देख कर ग्रामीणों ने उसके परिजनों सूचना दी ।
सूचना पर परिजन भी मौके पर पंहुच गये और शव देखकर बिलख बिलख कर रोने चिल्लाने लगे।
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव के पास से शराब का मस्तीहा ब्रांड का खाली क्वार्टर व सफेद कलर की पॉलिथीन में फोराटॉक्स टैक्स (जहर) बरामद किया।

भाई राजखिलाड़ी ने घटना की सूचना थाने में दर्ज कराई है।
संकिसा चौकी इंचार्ज श्यामबाबू ने पंचनामा भरवा कर शव को पोस्टमार्डम के लिए पोस्टमार्डम हाउस भेज दिया।
राजखिलाड़ी ने बताया कि स्वाति चरित्रहीन औरत है।
जब भाई की मौत की सूचना स्वाति को दी गई  तब वह अपने परिजनों के साथ घर पर पंहुची।
थाना अध्यक्ष धर्वेंन्र्द कुमार ने बताया कि फौती सूचना दर्ज की गई है।
और शव के पास से फोराटॉक्स बरामद हुआ है। जिससे प्रतीत होता है कि उसने जहर ही खाया है।
शव पोस्टमार्डम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्डम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।


 ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट
नव विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत दहेज हत्या की दी तहरीर

नव विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत दहेज हत्या की दी तहरीर


मेरापुर । नवविवाहिता सोनिका तिवारी की बीते दिन मौत हो गई है।

सोनिका तिवारी जनपद मैनपुरी थाना बिछवां क्षेत्र के गांव किन्हावर निवासी सुचित्र कुमार तिवारी की 20 वर्षीय पुत्री तथा मेरापुर थाना क्षेत्र के गांव अर्जुनपुर निवासी अनूप कुमार की पत्नी थी।

मृतका के चाचा सुबोध कुमार पुत्र रामचंद्र ने थाने में तहरीर दी है जिसमें उनके व्दारा आरोप लगाया गया है कि मैंने अपनी भतीजी सोनिका की शादी 25 फरवरी 2020 को मेरापुर थाना क्षेत्र के गांव अर्जुनपुर निवासी अनूप कुमार पुत्रगण सत्य प्रकाश के साथ हिंदू रीति रिवाज  से की थी।
सामर्थ के अनुसार दान दहेज दिया था।
जिससे पहले तिलक में एक सुपर स्प्लेंडर बाइक किस्तों पर निकाल कर अनूप को दी थी।
दिए गए दान दहेज से पति अनूप कुमार पुत्रगण सत्यप्रकाश, सास पुष्पा देवी, एवं ससुर सत्यप्रकाश पुत्रगण मुंशीलाल तिवारी खुश नहीं थे।
रक्षाबंधन पर मेरी भतीजी सोनिका एक घंटे के लिए मायके आई थी।
तब उसने बताया की उपरोक्त लोग अतिरिक्त दहेज में एक अपाचे मोटरसाइकिल एवं एक लाख रुपए नगदी की मांग कर आए दिन प्रताड़ित करते हैं। अतिरिक्त दहेज ना दिए जाने पर मेरे साथ कोई अनहोनी घटना हो सकती है।
 इसी को लेकर मेरी भतीजी की बीते दिन उपरोक्त पति, सास ,ससुर ने हत्या कर दी है।
घटना की सूचना मुझे बीती रात 9 बजे मेरे रिस्तेदारों ने दी।
सूचना मिलने के बाद मैं आवास विकास फर्रुखाबाद स्थित के० एम ० द्विवेदी हॉस्पिटल पहुंचा जहां मेरी भतीजी म्रत अवस्था में मिली।
मेरापुर थाना अध्यक्ष धर्वेंद्र कुमार ने बताया कि दहेज  हत्या  की तहरीर मिल गई है मौके पर फोर्स को पंचायत नामा के लिए भेज दिया गया है। मृतका के पिता के आने का इंतजार किया जा रहा है पिता के आते ही मुकदमा पंजीकृत कर लिया जाएगा।

 ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट
बीमारी से तंग आकर युवक ने खुद को गोली से उड़ाया मौके पर पहुंची पुलिस

बीमारी से तंग आकर युवक ने खुद को गोली से उड़ाया मौके पर पहुंची पुलिस


फर्रुखाबाद

नवाबगंज कोतवाली क्षेत्र के गांव सिरमौरा बांगर में मुकेश कुमार यादव उम्र 40 वर्ष पुत्र राजेंद्र सिंह यादव खुद को गोली से उड़ा कर जान दे दी गोली उसकी गर्दन में लगी उसकी मौके पर ही मौत हो गई लहूलुहान अवस्था में देखकर पत्नी और मां के होश उड़ गए ।


वहीं पर छोटे भाई ललित कुमार का कहना है कि लॉकडाउन के के चलते हुए गुजर बसर करते थे मजदूरी करके मेरा भाई 2 महीने से दिमाग से ठीक नहीं था पास में ही एक तंबाकू कुटान पर मजबूरी करके अपने बच्चों का पालन पोषण करता था

वहीं पर कुछ लोगों का कहना है कि मुकेश कुमार यादव की दैनिक स्थिति कमजोर होने के कारण बेचारा मजदूरी करके अपने बच्चों का पालन पोषण करता था तंबाकू कुटान पर मजदूरी करके धूप में कड़ी मेहनत करके उसके दिमाग में गर्मी आ गई थी जिसमें सारे दिन इधर-उधर घूमता रहता था ललित कुमार का कहना है कि हम इधर उधर से रुपए खट्टे करके इलाज करवाया करते थे।
और कई भक्तों को भी दिखाया लोगों ने कहा कि इस पर कुछ भूत प्रेत की होने की संभावना है तो हमने कई साधुओं को दिखाया वहां पर कोई भूत प्रेत की बात नहीं निकली आज हमने दवा दिलवाने के लिए कहा था तभी यह मेरा भाई मकान के अंदर लेट गया हम किसी की मोटरसाइकिल देखने के लिए चले गए थे हमने कहा किसी की मोटरसाइकिल मांग कर लेकर आ रहा हूं तब तक आप घर पर रहना मोटरसाइकिल ले कर हम वापस नहीं आ पाए तब तक मेरे भाई मुकेश यादव ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से गोली मारकर आत्महत्या कर ली जब इस बात की मुझे जानकारी हुई तब हम वहां से आनन-फानन में दौड़ करके घर पर आए तो देखा मेरा लहूलुहान अवस्था में चारपाई पर पड़ा हुआ था मुकेश कुमार यादव उर्फ बल्लू पत्नी चंद्रकांति पुत्र ओंमकार उम्र 7 वर्ष पुत्री देवी श्री देव श्री उम्र 5 वर्ष माता राजन श्री बड़े भाई मुलायम सिंह मृतक अपने भाइयों में तीज का था दूसरे नंबर का था उसके गर्दन में गोली लगने से मौके पर ही मौत हो गई परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया बुजुर्ग मां अपने बेटा के लिए अचेत हो गई पत्नी और बच्चों का रो रो कर बुरा हाल हैग्राम प्रधान ने कोतवाली में सूचना दी मौके पर पहुंचे कोतवाली प्रभारी आर के शर्मा हलका इंचार्ज नितिन कुमार कुछ ही देर बाद क्षेत्राधिकारी मोहम्मदाबाद सोहराब आलम और फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर मृतक की लाइसेंसी बंदूक को अपने कब्जे में लेकर फॉरेंसिक टीम ने जांच पड़ताल की समाचार लिखे जाने तक कोतवाली में कोई तहरीर नहीं दी गई


ब्यूरो रिपोर्ट
परिमाल सिंह
दबंगों ने अपनी दबंगई से बन रहे मकान के निर्माण को रोका। पीड़ित के मामले को आजतक24 न्यूज़ ने लिया संज्ञान।

दबंगों ने अपनी दबंगई से बन रहे मकान के निर्माण को रोका। पीड़ित के मामले को आजतक24 न्यूज़ ने लिया संज्ञान।



एटा-

              उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ की सरकार में लगातार भूमि पर अतिक्रमण अवैध कब्जे जैसे कई मामले लगातार सामने आ रहे हैं लेकिन ऐसे लोगों पर कोई लगाम नहीं लगाई जा रही है जी हां ऐसा ही एक मामला जनपद एटा की कोतवाली देहात के गांव  विरामपुर  जीटी रोड का मामला सामने आया है। जब मौक़े पर पहुंचे आजतक24 न्यूज के पत्रकारों ने इस मामले की जानकारी ली तो पीड़ित खचेर सिंह ने बताया कि मैंने बड़ी मुश्किलों से पैसा इकट्ठा करके भूमि को खरीदा था पीड़ित अब उस जगह पर निर्माण करा रहा है और निर्माण के लिए सामग्री इकट्ठी कर
रखी है कि तभी गांव के कुछ अराजक शरारती तत्व निर्माण कार्य में अवरोध पैदा कर रहे हैं ।






आज भूमि पर मजदूरों के द्वारा दीवार निर्माण को लेंटर तक दोनों साइड से दीवार की चिनाई खत्म करने के बाद मजदूर अपना सामान इकट्ठा कर रहे थे कि विपक्षी पार्टी डायल 100और थाना पुलिस को साथ लाकर दीवार के निर्माण को क्षतिग्रस्त किया साथ ही वहां काम करके वापस जा रहे मजदूरों को मारपीट की और खचेर सिंह, रक्षपाल को पुलिस थाने ले गई।
पीड़ित का कहना हैकि प्लाट के तीनों तरफ से नींव प्लाट मालिकों ने भरली है। इसकी कोई आपत्ति नहीं है लेकिन निर्माण हो रहे कार में अवरोध पैदा करने वालों में गांव के ही विजय मधुकर रामप्रकाश रणवीर सिंह मुकेश अनिल संजय कुमार पवन कुमार गिरजा शंकर सुरेश चंद्र विपिन कुमार मुख्तार सिंह आदि लोग एक राश मशविरा कर कार्य में बांधा डाले हुए बल्कि निर्माण को रोकने के लिए किसी भी सक्षम अधिकारी के आदेश नहीं है और पीड़ित खचेर सिंह के पास एसडीएम सदर एटा के आदेश की कॉपी है। वही पर मौजूद पीड़ित का भतीजा मनपाल सिंह ने जन टीवी को बताया कि हमारे प्लॉट पर निर्माण से पहले भूमि की नाप तोल के लिए और राजस्व टीम लेखपाल कानूनगो को मैंने बुलवाया था लेकिन विपक्षी पार्टी और चौकी इंचार्ज मोहम्मद आसिफ अली को बुलाया था लेकिन कोई भी नहीं आया जब विपक्षी पार्टी से मेरे गांव का ही संजय कुमार जब चौकी इंचार्ज को फोन कर दे तभी मुझे परेशान करने चौकी प्रभारी आ जाते हैं और मैं जब फोन करूं तो मेरे फोन पर नहीं आते हैं मानपाल ने चौकी इंचार्ज आसिफ अली पर आरोप लगाया है कि संजय जोकि मार हरा विधानसभा से विधायक वीरेंद्र लोधी के यहां पर काम करता है। और आसिफ अली जो कि अपनी ड्यूटी संजय के यहां करते हैं।
जब टीम ने आरोप लगे आसिफ अली से उनका पक्ष जानना चाहा तो चौकी प्रभारी कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए साथ ही पत्रकार को पहचानने से साफ इनकार कर दिया।
पीड़ित ने जिसकी शिकायत मानवाधिकार अध्यक्ष नई दिल्ली, राज्य पुलिस प्रमुख अधिकारी लखनऊ और माननीय योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ से इस मामले में न्याय की गुहार लगाई है अब देखना यह है कि सत्ताधारी विधायक के यहां रह रहे लोग की खुलेआम गुंडागर्दी और दबंगई लगातार बरकरार रहेगी या फिर ऐसे लोगों पर लगाम लगाई जाएगी ।